logo-image

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 1.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 530 अंक उछलकर 40,889.23 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ.

Updated on: 25 Nov 2019, 06:18 PM

दिल्ली:

शेयर बाजारों में सोमवार को आयी जोरदार तेजी से निवेशकों की संपत्ति 1.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ी. अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद बढ़ने और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 530 अंक उछलकर 40,889.23 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 40,931.71 के नए रिकार्ड स्तर तक चला गया था.

अंत में यह 529.82 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,889.23 अंक पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स का बंद के समय का अब तक का उच्चतम स्तर है. इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,81,930.89 करोड़ रुपये बढ़कर 1,54,55,740.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 लाभ में रहे. सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल रही. कंपनी का शेयर 7.20 प्रतिशत मजबूत हुआ.

यह भी पढ़ेंः आज ही इन आदतों से कर लें तौबा, कैंसर (Cancer) रहेगा दूर

उसके बाद क्रमश: टाटा स्टील (4.99 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (3.49 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (3.26 प्रतिशत) तथा वेदांता लि. (2.57 प्रतिशत) का स्थान रहा. ओएनजीसी तथा येस बैंक को छोड़कर सेंसेक्स में शामिल सभी शेयरों में तेजी रही. बीएसई के 1,413 शेयरों में तेजी आयी जबकि 1,086 में गिरावट दर्ज की गयी. वहीं 208 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.