logo-image

शेयर बाजारः 10 साल की सबसे बड़ी तेजी में निवेशकों ने 6.83 लाख करोड़ कमाए

वित्त मंत्री के कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22% करने के फैसले को मुंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज और निफ्टी (Nifty) ने दिल खोलकर स्‍वागत किया.

नई दिल्‍ली:

वित्त मंत्री के कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22% करने के फैसले को मुंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज और निफ्टी (Nifty) ने दिल खोलकर स्‍वागत किया. सेंसेक्स (Sensex) 1921.15 अंक की बढ़त के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ. यह पिछले 10 साल में सबसे बड़ी बढ़त है. निवेशकों से जुड़े ऐलानों की वजह से इंट्रा-डे में 2,284.55 अंक चढ़कर 38,378.02 तक पहुंचा था. निफ्टी (Nifty) की क्लोजिंग 569.40 अंक ऊपर 11,274 पर हुई. इंट्रा-डे 677 अंक के उछाल के साथ 11,381.90 तक पहुंचा था. 

सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से 25 और निफ्टी (Nifty) के 50 में से 44 शेयर फायदे में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स (Sensex) में हीरो मोटकॉर्प का शेयर 12% से ज्यादा बढ़ा. इसके बाद मारुति का शेयर 11%, इंडसइंड बैंक और एसबीआई का शेयर 10% से ज्यादा बढ़ा.

1 घंटे में ही निवेशकों ने बनाए 5 लाख करोड़ रुपये
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE के डेटा के मुताबिक, ऐलानों के तुरंत बाद बाजार चढ़ने लगा और कुछ ही देर में मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 143.45 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो गुरुवार को 138.54 लाख करोड़ रुपये था. यानी करीब 5 लाख करोड़ की बढ़त.

तारीख
सेंसेक्स (Sensex) निफ्टी
बढ़त उच्च स्तर बढ़त उच्च स्तर
18 मई 2009 2110.79 14,284.21 712.65 4384.3
20 सितंबर 2019 2284.55 38,378.02 677.1 11,381.90

इस साल में यह चौथा मौका था, जब एक दिन में सेंसेक्स (Sensex) में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे पहले सबसे ज्यादा बढ़त 20 मई को 1481.79 अंक की थी. इसके बाद 23 मई को 1014.76 अंक और 26 अगस्त को 843.32 अंकों की बढ़त दर्ज की गई.

20 सितंबर, 2019 2,280 अंक
18 मई, 2009 2,110 अंक
20 मई, 2019 1421 अंक
25 जनवरी, 2008 1139 अंक
25 मार्च, 2008 928 अंक
14 नवंबर, 2007 893 अंक
23 अक्टूबर, 2007 878 अंक
1 मार्च, 2016 777.35 अंक
12 अक्टूबर, 2018 732.43 अंक
15 जनवरी, 2015 728.73 अंक
10 सितंबर, 2013 727.03 अंक