logo-image

International Yoga Day 2019: कमाई के मामले में कई सेक्टर से आगे निकला योग, हो रही लाखों करोड़ रुपये की इनकम

International Yoga Day 2019: मीडिया में आई खबरों की मानें तो मौजूदा समय में दुनियाभर में योग के जरिए सालाना 80 बिलियन डॉलर (5,55,312 करोड़ रुपये) की कमाई हो रही है.

Updated on: 21 Jun 2019, 10:54 AM

highlights

  • दुनियाभर में योग के जरिए सालाना 80 बिलियन डॉलर (5,55,312 करोड़ रुपये) की हो रही है कमाई 
  • 2020 तक अमेरिका में योग से होने वाली कमाई 11.6 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना
  • अमेरिका (US) में योगा इंडस्ट्री फिलहाल 11 बिलियन डॉलर के आंकड़े के पार पहुंच गया है

नई दिल्ली:

International Yoga Day 2019: योग से आपको निरोगी रहने में मदद मिलती है. दुनियाभर में योग अपने पैर पसार चुका है. वहीं योग से देश-विदेश में शानदार आय भी हो रही है. मीडिया में आई खबरों की मानें तो मौजूदा समय में दुनियाभर में योग के जरिए सालाना 80 बिलियन डॉलर (5,55,312 करोड़ रुपये) की कमाई हो रही है.

यह भी पढ़ें: आर्थिक गतिविधियां कमजोर होने के स्पष्ट संकेत, RBI गवर्नर का बड़ा बयान

वित्त वर्ष 2020 तक 1.5 ट्रिलियन रुपये की होगी वेलनेस इंडस्ट्री
2014-15 में भारत में वेलनेस इंडस्ट्री 85 हजार करोड़ रुपये की थी. वित्त वर्ष 2020 तक वेलनेस इंडस्ट्री 1.5 ट्रिलियन रुपये हो सकती है, जबकि 2022 तक आयुष (आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी और होम्योपैथी) का अनुमानित कारोबार 8 बिलियन डॉलर (55,530 करोड़ रुपये) हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 21 June: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले जान लें आज के पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव

फरवरी में तत्कालीन आयुष मंत्री श्रीपद नायक ने कहा था 2015 में आयुष का अनुमानित कारोबार 2.5 बिलियन डॉलर (17,343 करोड़ रुपये) था. 2022 तक आयुष का अनुमानित कारोबार 55 हजार करोड़ से ज्यादा पहुंचने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: भारत को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर लगा बड़ा झटका, सिंगापुर के इस बैंक ने जताया ये अनुमान

अमेरिका में 8 हजार करोड़ का कारोबार
हाल के दिनों में अमेरिका में योग को लेकर काफी उत्साह बढ़ा है. यही वजह है कि अमेरिका में योग का कारोबार भी लगातार बढ़ता जा रहा है. 2020 तक अमेरिका में योग से होने वाली कमाई 11.6 बिलियन डॉलर (8,06,29,86,00,000 रुपये) तक पहुंचने की उम्मीद है. 2012 में अमेरिका (US) में योगा इंडस्ट्री करीब 7 बिलियन डॉलर की थी और फिलहाल यह 11 बिलियन डॉलर के आंकड़े के पार पहुंच गया है.