logo-image

जीएसटी (GST) कलेक्शन बढ़कर जनवरी 2020 में 1.10 लाख करोड़ हुआ

वस्तु एवं सेवा कर (GST) का संग्रह वर्षवार 8.12 प्रतिशत बढ़कर 2020 में 1.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

Updated on: 01 Feb 2020, 10:02 AM

नई दिल्ली:

जनवरी 2020 के महीने में सकल जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1,10,828 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. वहीं दिसंबर के महीने के लिए 31 जनवरी 2020 तक दाखिल किए गए जीएसटीआर 3 बी रिटर्न की कुल संख्या 83 लाख है. वस्तु एवं सेवा कर (GST) का संग्रह वर्षवार 8.12 प्रतिशत बढ़कर 2020 में 1.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है. आज यानि शनिवार को पेश होने वाले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी को लेकर भी कुछ ऐलान कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Union Budget 2020: जानें क्या होगा किसानों के लिए इस साल खास

वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट को 6.1 फीसदी का अनुमान
वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट को 6.1 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे पहले अनुमान लगाया गया था कि यह 6.8 प्रतिशत रहेगी. इस बारे में शुक्रवार को जानकारी दी गई है. वित्‍त वर्ष 2018 के लिए भी जीडीपी ग्रोथ रेट को 7.2 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, वित्‍त वर्ष 2019 के लिए जीवीए को 6.6 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Railway Budget 2020: विद्युतीकरण पर रहेगा रेलवे का जोर

वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए जीडीपी ग्रोथ 6 से 6.5 फीसदी रहने का अनुमान
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सुबह में सरकार ने वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की ग्रोथ को बढ़ने का अनुमान लगाया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2020 (Economic Survey 2020) पेश किया था. इसमें उन्‍होंने वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ 6 से 6.5 फीसदी रहने का भरोसा जताया था. फिलहाल वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5 फीसदी है. वहीं, इससे पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान 6.8 फीसदी था.