logo-image

Gold-Silver Price Outlook: सोने की कीमतों में शानदार तेजी, जानिए कैसा रहेगा आज का बाजार

Gold-Silver Outlook: सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड 1 हफ्ते की ऊंचाई 1,433.50 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई पर पहुंच गया है.

Updated on: 03 Jul 2019, 08:30 AM

highlights

  • सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने और डॉलर में कमजोरी से विदेशी बाजार में सोने में जोरदार तेजी
  • विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड 1 हफ्ते की ऊंचाई 1,433.50 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई पर पहुंचा
  • मंगलवार को SPDR गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.22 फीसदी घटकर 798.44 टन दर्ज की गई

 

नई दिल्ली:

Gold-Silver Outlook 3 July: सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड 1 हफ्ते की ऊंचाई 1,433.50 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई पर पहुंच गया है.

जानकारों के मुताबिक घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी मजबूती के साथ खुल सकते हैं. आइये जानते हैं कि आज (बुधवार) सोने और चांदी के बाजार पर जानकारों का क्या नजरिया है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 3 July: 6 दिन बाद मिली राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा का कहना है कि सोना अगस्त वायदा में 33,900 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 33,780 रुपये और लक्ष्य 34,200 रुपये लगाना चाहिए. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 37,650 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 37,400 रुपये और लक्ष्य 38,100 रुपये लगा सकते है.

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक (RBI) ने PNB समेत 4 बैंकों पर लगाया 1.75 करोड़ रुपये का जुर्माना

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी फायदेमंद है. उनका कहना है कि सोना अगस्त वायदा में 34,000 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा स्टॉपलॉस 33,800 रुपये और लक्ष्य 34,500 रुपये रखा जा सकता है. चांदी सितंबर वायदा में 38,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,800 रुपये पर खरीदारी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: हवाई सफर में भारी छूट, मात्र 888 रुपये में भरें हवाई उड़ान, ऐसे बुक करें टिकट

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक बुधवार को सोने और चांदी में तेजी के आसार हैं. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 34,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इसके अलावा इस सौदे के लिए 33,850 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,180-34,250 रुपये लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 37,900-38,100 के लक्ष्य के लिए 37,750 रुपये पर खरीदारी करें. चांदी में स्टॉपलॉस 37,600 रुपये रखें.

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 33,900 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं और स्टॉपलॉस 33,750 रुपये का रखना चाहिए. आज के कारोबार में सोना 34,400 रुपये के स्तर तक जा सकता है. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 38,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,700 रुपये पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 37,400 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ICICI Bank के बाद इन 2 सरकारी बैंकों ने भी दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के अनुसार आज के कारोबार में सोने में 34,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 33,700 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,800 रुपये रखना चाहिए. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 39,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,700 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 37,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक सोना अगस्त वायदा में 34,500 रुपये पर खरीदारी करके 34,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 34,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी सितंबर वायदा में 38,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,100 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के इस कदम से ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी का कहना है कि सोना अगस्त में आज के कारोबार में तेजी के आसार हैं. सोने में 34,150 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 34,400 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 34,050 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 38,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,850 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. स्टॉपलॉस 37,650 रुपये लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Budget 2019: KPMG की रिपोर्ट में खुलासा, ज्यादा कमाने वालों पर लग सकता है ज्यादा टैक्स

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के रिसर्च हेड रवि सिंह के मुताबिक राजनीतिक अस्थिरता की वजह से सोने और चांदी में तेजी के संकेत दिख रहे हैं. उनका कहना है कि सोना अगस्त वायदा में 34,250 रुपये के लक्ष्य के लिए 33,950 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 33,850 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं.

यह भी पढ़ें: Alert! जुलाई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)