logo-image

टेस्ला के सीएफओ दीपक आहूजा होंगे सेवानिवृत्त, शेयर हुए धड़ाम

व्यापार विश्लेषकों के साथ बुधवार को हुई एक बैठक में मस्क ने कहा कि आहूजा की सेवानिवृत्ती 'तात्कालिक नहीं होगी' और वह 'कंपनी के वरिष्ठ सलाहकार बने रहेंगे'.

Updated on: 31 Jan 2019, 02:25 PM

नई दिल्ली:

टेस्ला (TESLA )द्वारा 2018 की चौथी तिमाही में 13.9 करोड़ डॉलर का लाभ घोषित करने के बाद, कंपनी के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क (Elon Musk)  ने यह कहकर धमाका कर दिया कि कंपनी के भारतीय मूल के मुख्य वित्तीय अधिकारी दीपक आहूजा (Deepak Ahuja) सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. व्यापार विश्लेषकों के साथ बुधवार को हुई एक बैठक में मस्क ने कहा कि आहूजा की सेवानिवृत्ती 'तात्कालिक नहीं होगी' और वह 'कंपनी के वरिष्ठ सलाहकार बने रहेंगे'. मस्क की इस घोषणा के बाद टेस्ला के शेयर करीब पांच फीसदी गिर गए. कंपनी के मौजूदा वाइस प्रेसिडेंट जैच कर्कहॉर्न आहूजा की जगह लेंगे.

यह भी पढ़ें- एलन मस्क टेस्ला के चेयरमैन पद से देंगे इस्तीफा, दो करोड़ डॉलर के जुर्माने का करेंगे भुगतान

आहूजा ने विश्लेषकों से कहा, "इस बदलाव के लिए यह सही समय नहीं है. यह एक नया अध्याय है, नया साल है. टेस्ला के पास मुनाफे और नकदी प्रवाह के दो शानदार क्वार्टर हैं, यह वास्तव में ठोस आधार पर है."