logo-image

Petrol Price: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम बढ़े

शनिवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में डीजल के दाम में 5 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं चेन्नई में डीजल का भाव 6 पैसे बढ़ गया

Updated on: 06 Apr 2019, 09:46 AM

नई दिल्ली:

देश के चार बड़े महानगरों में शनिवार को डीजल के दाम में 5-6 पैसे की तेज़ी दर्ज की गई है. शनिवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में डीजल के दाम में 5 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं चेन्नई में डीजल का भाव 6 पैसे बढ़ गया. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 66.19 रुपये प्रति लीटर, 69.27 रुपये, 67.93 रुपये और 69.89 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं चारों बड़े महानगर में पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता दर्ज की गई है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 72.91 रुपये, 78.48 रुपये, 74.93 रुपये और 75.67 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया.

गुरुवार को भी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.91 रुपये, 78.48 रुपये, 74.93 रुपये और 75.67 रुपये प्रति लीटर थे. वहीं चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 66.14 रुपये और 69.22 रुपये प्रति लीटर, 67.88 रुपये और 69.83 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रही थीं.