logo-image

DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका, 18,000 फ्लैट्स के लिए करें आवेदन

हाउसिंग स्कीम 2019 के तहत DDA 18,000 फ्लैट्स की बिक्री करेगा. HIG के 450 फ्लैट, MIG 1,550 फ्लैट, LIG 8,300 फ्लैट और EWS कैटेगरी के 7,700 फ्लैट बेचे जाने हैं

Updated on: 07 Apr 2019, 03:25 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में घर खरीदने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) आम लोगों के घरों का सपना पूरा करने के लिए Housing Scheme 2019 लेकर आया है. इस स्कीम के जरिए DDA 18,000 फ्लैट्स की बिक्री करेगा. इस स्कीम में HIG, MIG, LIG और EWS कैटेगरी को फ्लैट बेचे जाने हैं. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए इन फ्लैट की बिक्री की योजना बनाई है. इस स्कीम में HIG के 450 फ्लैट, MIG 1,550 फ्लैट, LIG 8,300 फ्लैट और EWS कैटेगरी 7,700 फ्लैट हैं. इस योजना से जुड़ी अन्य बातों की जानकारी के लिए डीडीए की वेबसाइट (https://dda.org.in/ddaweb/index.aspx) पर भी जा सकते हैं.

DDA की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सभी फ्लैट्स वसंतकुंज और नरेला में हैं. इन फ्लैट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 मार्च से शुरू है. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 मई है. DDA की यह स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम से भी जुड़ी हुई है. इन फ्लैट्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए DDA ने 13 बैंकों को निर्धारित किया है. DDA ने आवेदकों को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय सावधानी बरतने को कहा है. इस स्कीम में EWS कैटेगरी के लिए 25,000 रुपये, LIG के लिए 1 लाख रुपये और MIG/HIG के लिए 2 लाख रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है.

यह भी देखें: दिल्ली सीलिंग अभियान : डीडीए ने बदले नियम

DDA के मुताबिक आवेदन से लेकर सत्यापन और अन्य औपचारिकताओं तक सभी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन ही पूरा किया जाएगा. आवेदक ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के हाउसिंग डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर (कोऑर्डिनेशन) से संपर्क कर सकते हैं. उनका फोन नंबर 011-24661803, 24661810 है.

इन बैंकों के जरिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

  1. HDFC Bank
  2. ICICI Bank
  3. IDBI Bank
  4. Axis Bank
  5. State Bank of India
  6. Central Bank of India
  7. Union Bank of India
  8. Syndicate Bank
  9. Corporation Bank
  10. Indusind Bank
  11. YES Bank
  12. Kotak Mahindra Bank
  13. IDFC FIRST Bank