logo-image

EXIT POLL को शेयर बाजार की सलामी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10 साल में सबसे ज्यादा तेज

Sensex Today: सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,421.90 प्वाइंट की रिकॉर्ड तेजी के साथ 39,352.67 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 20 May 2019, 04:01 PM

highlights

  • सेंसेक्स 1,421.90 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,352.67 के स्तर पर बंद
  • निफ्टी भी 421.10 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,828.25 के स्तर पर बंद  
  • बैंक निफ्टी 1,309.55 प्वाइंट की तेजी के साथ 30,759.70 के स्तर पर बंद

मुंबई:

Sensex Closing Bell: एग्‍जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों से शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निवेशकों ने भारी उत्साह दिखाया. इंट्राडे में सेंसेक्स में 1,450 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. वहीं निफ्टी (Nifty) में 10 साल की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई है. सोमवार को कारोबार के दौरान निफ्टी में करीब 450 प्वाइंट का उछाल देखने को मिला. निफ्टी बैंक (Nifty Bank) भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में मेटल्स, बैंक, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा, फार्मा और एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 20th May: इस कारण सस्ते हुए सोना-चांदी, जल्द कर लें खरीदारी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हए सेंसेक्स-निफ्टी
सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,421.90 प्वाइंट की रिकॉर्ड तेजी के साथ 39,352.67 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 421.10 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,828.25 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में पैसे कमाने की इच्छा है तो जान लें क्या होता है डीमैट अकाउंट (Demat Account)

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बैंक निफ्टी, 30,750 के पार बंद
सोमवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 1,309.55 प्वाइंट की रिकॉर्ड तेजी के साथ 30,759.70 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं स्मालकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: कच्चे तेल (Crude Oil) का इंपोर्ट (Import) और खपत में कमी से देश में आर्थिक मंदी के संकेत

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार को कारोबार के अंत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, SBI, ग्रासिम, यस बैंक, लार्सन, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC, मारुति सुजूकी, IOC, UPL, रिलायंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, एशियन पेंट्स, BPCL, वेदांता, सिप्ला, हिंडाल्को, टाइटन कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बजाज फाइनेंस और NTPC मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब्स, जी इंटरटेनमेंट, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा और इंफोसिस गिरावट के साथ बंद हुए.