logo-image

Closing Bell: भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 491 अंक लुढ़का

Closing Bell: सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 491.28 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 38,960.79 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 17 Jun 2019, 03:42 PM

highlights

  • सोमवार को सेंसेक्स 491.28 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 38,960.79 के स्तर पर बंद
  • NSE का निफ्टी भी 151.15 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,672.15 के स्तर पर बंद हुआ
  • बैंक निफ्टी 341.10 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 30,273.25 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई:

Sensex Today 17 June: सोमवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 491.28 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 38,960.79 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 151.15 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,672.15 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: अगर आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहक हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है

बैंक निफ्टी 341 प्वाइंट लुढ़ककर बंद
कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 341.10 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 30,273.25 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: बिड़ला फैमिली के इस शख्स को यूको बैंक ने घोषित किया 'विल्फुल डिफॉल्टर', पढ़ें पूरी खबर

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार को कारोबार के अंत में टाटा स्टील, JSW स्टील, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स, ONGC, वेदांता, IOC, सन फार्मा, ग्रासिम, रिलायंस, एक्सिस बैंक, मारुति सुजूकी, हिंडाल्को, BPCL, ब्रिटानिया, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन, सिप्ला, बजाज फिनसर्व, SBI, UPL और भारती इंफ्राटेल गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर यस बैंक, जी इंटरटेनमेंट, विप्रो, कोल इंडिया, इंफोसिस मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग: खुशखबरी, नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के इस भत्ते में की दोगुनी बढ़ोतरी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)