logo-image

Closing Bell: सेंसेक्स 362 प्वाइंट लुढ़ककर बंद, निफ्टी 11,400 के नीचे गिरा

Closing Bell: मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 361.92 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,305.41 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 01 Oct 2019, 03:39 PM

मुंबई:

Closing Bell: मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 361.92 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,305.41 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 114.55 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,359.90 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि सुबह की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानि BSE सेंसेक्स 146 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 38,813.48 पर खुला और 38,923.78 तक उछला, लेकिन जल्द ही बिकवाली बढ़ने से सूचकांक फिसलकर 38,434.25 पर आ गया.

यह भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि, PPF और NSC को लेकर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने लिया बड़ा फैसला

पिछले सत्र में सेंसेक्स 38,667.33 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानि NSE निफ्टी मजबूती के साथ 11,515.40 पर खुला और 11,554.20 तक उछला. बाद में बिकवाली के दबाव में निफ्टी फिसलकर 11,406.50 पर आ गया. पिछले सत्र में निफ्टी 11,474.45 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: JIO का Diwali ऑफर: रिलायंस जियो (Reliance Jio) का एक और धमाका, 699 रुपये में घर ले जाएं ये शानदार फोन

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार को कारोबार के अंत में यस बैंक, जी इंटरटेनमेंट, इंडसइंड बैंक, SBI, ग्रासिम, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती इंफ्राटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला, ONGC, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, ICICI बैंक, टाटा स्टील, विप्रो, टाटा मोटर्स, UPL, रिलायंस, वेदांता, HCL टेक, TCS, ITC और बजाज फाइनेंस गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर BPCL, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC बैंक, मारूति सुजूकी, HDFC, IOC, टाइटन कंपनी और आयशर मोटर्स मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को महंगी दाल से बचाने के लिए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)