logo-image

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को डायरेक्ट टैक्स में सुधार की रिपोर्ट सौपेगी टास्क फोर्स

नया प्रत्यक्ष कर कोड (New direct tax code ) 1961 के मौजूदा आयकर अधिनियम की जगह लेगा.

Updated on: 19 Aug 2019, 05:00 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के सदस्य अखिलेश रंजन की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स आज दोपहर 3 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी प्रत्यक्ष कर रिपोर्ट सौंपेगी. नया प्रत्यक्ष कर कोड (New direct tax code ) 1961 के मौजूदा आयकर अधिनियम की जगह लेगा.

यह भी पढ़ें: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने रेपो रेट को लेकर दिया बड़ा बयान

कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले डिविडेंड पर 15 फीसदी DDT
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक CBDT की ये टास्क फोर्स रिपोर्ट में डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) को पूरी तरह से हटाने की सिफारिश कर सकती है. गौरतलब है कि कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले डिविडेंड पर 15 फीसदी DDT लगता है. DDT के ऊपर 12 फीसदी सरचार्ज और 3 फीसदी एजुकेशन सेस भी लगता है. आंकड़ों को जोड़ दें तो कुल मिलाकर DDT की दर 20.35 फीसदी हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Auto Sector Crisis: अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) ने दिया कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने का ऑफर

सूत्रों के मुताबिक टास्क फोर्स मिनिमम अल्टरनेटिव टैक्स (MAT) को भी पूरी तरह से हटाने की सिफारिश कर सकती है. मौजूदा समय में कंपनी के बुक प्रॉफिट पर 18.5 फीसदी MAT लगता है. इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) के सेक्शन 115JB के तहत MAT लगाया जाता है. टास्क फोर्स कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) की दर 25 फीसदी करने और आयकर की दर और स्लैब में बड़े बदलाव की सिफारिश कर सकती है.