logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

31 मार्च से पहले ही खरीद लें अपनी मनपसंद कार, 1 अप्रैल से कंपनियां उठाने जा रही हैं ये कदम

अगर किसी व्यक्ति को कार खरीदना है तो वह जल्द ही खरीद लें.

Updated on: 25 Mar 2019, 06:24 PM

नई दिल्ली:

अगर किसी व्यक्ति को कार खरीदना है तो वह जल्द ही खरीद लें, क्योंकि नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन यानि 1 अप्रैल से कार खरीदना महंगा हो जाएगा. दरअसल, टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों ने कार की कीमतों में बढ़ातरी का ऐलान किया है.

टाटा मोटर्स की कारों के दाम में 25,000 रुपये तक इजाफा हो सकता है. टाटा मोटर्स के जिन मॉडल की कीमतों में इजाफा हो सकता है उनमें टियागो, हेक्सा, टिगोर, निक्सन और हैरियर प्रमुख हैं. टाटा मोटर्स की ओर से कहा गया कि लागत खर्च बढ़ने और बाह्य आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह कीमतें बढ़ा रही हैं.

टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैंसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट) मयंक पारीक ने कहा, मार्केट कंडीशंस में बदलाव, इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी और अन्‍य बाहरी आर्थिक कारकों की वजह से हमें कीमतों में इजाफा करने पर विचार करना पड़ा है. मयंक पारीक ने कहा, टियागो, हेक्सा, टिगोर, निक्सन और हैरियर जैसे अग्रणी प्रोडक्‍ट के सेगमेंट वाले मजबूत पोर्टफोलियो की मदद से आने वाले महीनों में हम अपनी वृद्धि को बनाए रखने के प्रति आश्वस्त हैं. बता दें कि टाटा मोटर्स अभी नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक बेचती है, जिनकी कीमत 2.36 लाख रुपये से 18.37 लाख रुपये तक है.

करीब 45 अरब डॉलर की ग्लोबल ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स से पहले जगुआर लैंड रोवर इंडिया (जेएलआर) भी अप्रैल से चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं. जेएलआर इन चुनिंदा मॉडलों की कीमत में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. हालांकि, कंपनी ने अभी अपने इन मॉडलों का नाम नहीं बताया है. कंपनी ने कीमतों में बढ़ोत्तरी की वजह महंगाई को बताया है.

इससे पहले Toyota Kirloskar Motors ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है. कंपनी के मुताबिक कच्चे माल की कीमत में वृद्धि और आसमान छूती इनपुट लागतों की वजह से यह फैसला लिया गया है.