logo-image

Gold Price Today 29 July: बढ़ेंगे सोने और चांदी के दाम या इन भावों पर करें बिकवाली, जानें दिग्गजों का नजरिया

Gold Price Today: पिछले हफ्ते सोने और चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिली थी. वहीं हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को सोने और चांदी में निवेशकों को खरीदारी करनी चाहिए या बिकवाली इसपर हमने देश के दिग्गज जानकारों की राय ली है.

Updated on: 29 Jul 2019, 08:07 AM

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Outlook 29 July: पिछले हफ्ते सोने और चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिली थी. वहीं हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को सोने और चांदी में निवेशकों को खरीदारी करनी चाहिए या बिकवाली इसपर हमने देश के दिग्गज जानकारों की राय ली है. जानकारों की क्या राय है आइये जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक अमेरिका में पिछले हफ्ते आए बेहतरीन आर्थिक आंकड़ों की वजह से अमेरिकी डॉलर में मजबूती देखी गई. अमेरिका की दूसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़ें उम्मीद से बेहतर आने से डॉलर इंडेक्स 2 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया. पिछले हफ्ते बुलियन की कीमतों में मुनाफावसूली दर्ज की गई. उनका कहना है कि विदेशी बाजार में सोने और चांदी में अभी भी क्रमश: 1,400 डॉलर प्रति औंस और 16 डॉलर प्रति औंस का बेहद मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. उनके अनुसार फेड की बैठक से पहले बुलियन की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: खुशखबरी, लगातार पांचवे दिन सस्ता हो गया पेट्रोल, डीजल के दाम भी घटे

घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में 34,600 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 34,480 रुपये स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,800 रुपये रखा जा सकता है. वहीं चांदी में 41,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 40,800 रुपये स्टॉपलॉस और लक्ष्य 41,400 रुपये रखना होगा.

यह भी पढ़ें: नए जमाने के 'पेट्रोल पंप' खोलकर मोटी कमाई करने का शानदार मौका

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में मजबूती की वजह से बुलियन में मुनाफावसूली की संभावना है. आज के कारोबार में सोना अगस्त वायदा में 34,900 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 34,650 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 35,050 रुपये स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 41,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,600 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 41,900 रुपये का स्टॉपलास लगाएं.

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हुई, जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसला

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार सोने में 34,860 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. सोने में स्टॉपलॉस 35,010 रुपये और लक्ष्य 34,650 रुपये रखना चाहिए. राजीव का कहना है कि चांदी में 41,000 रुपये का बेहद मजबूत सपोर्ट है. ऐसे में चांदी में 41,100 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 40,900 रुपये और लक्ष्य 41,400 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना (PMMVY): मोदी सरकार की इस योजना से 50 लाख महिलाओं को मिला बड़ा फायदा

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 34,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 34,550 रुपये और लक्ष्य 35,050 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में भी 41,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 40,750 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: LIC की इस पॉलिसी में 90 दिन का बच्चा भी है कवर, जानें खासियत

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सोना अगस्त वायदा में 34,940 रुपये के लक्ष्य के लिए 34,800 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 34,720 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी सितंबर वायदा में 41,200 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 41,000 रुपये और लक्ष्य 41,550 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 121 करोड़ रुपये है इस व्यक्ति की सैलरी, मुकेश अंबानी से 8 गुना ज्यादा है पैकेज

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)