logo-image

Gold Silver Technical Analysis 18th Feb 2020: सस्ते भाव पर मिल रहा है सोना और चांदी, शाम को बढ़ सकते हैं भाव

Gold Silver Technical Analysis 18th Feb 2020: अनुज गुप्ता के अनुसार 1 घंटे के टेक्निकल चार्ट पर शाम के सत्र में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी की संभावना दिखाई पड़ रही है.

Updated on: 18 Feb 2020, 03:44 PM

highlights

  • MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 40,650 रुपये-40,900 रुपये और 41,300 रुपये-41,550 रुपये का रेसिस्टेंस: एंजेल ब्रोकिंग
  • सोना अप्रैल वायदा में 41,300 रुपये-41,500 के लक्ष्य के लिए 40,900 रुपये के भाव पर खरीदारी करें: एंजेल ब्रोकिंग
  • MCX पर चांदी में सपोर्ट लेवल 45,950 रुपये-46,200 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 46,800-47,200 रुपये: एंजेल ब्रोकिंग
  • चांदी मार्च वायदा में 46,800-47,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करें: एंजेल ब्रोकिंग

मुंबई:

Gold Silver Technical Analysis 18th Feb 2020: एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के अनुसार 1 घंटे के टेक्निकल चार्ट पर शाम के सत्र में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी की संभावना दिखाई पड़ रही है. अनुज का कहना है कि सोने में निचले स्तर से रिकवरी दर्ज की जा सकती है. सोने का RSI पॉजिटिव ट्रेंड की ही ओर इशारा कर रहा है. इसके अलावा तकनीकी चार्ट पर सोने में बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Candlestick Pattern) बनता हुआ दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: इंपोर्ट-एक्सपोर्ट की चुनौतियों से निपटने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज अहम बैठक

सोने में 40,900 रुपये के भाव पर करें खरीदारी: अनुज गुप्ता
अनुज गुप्ता के मुताबिक टेक्निकल चार्ट पर MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 40,650 रुपये-40,900 रुपये और 41,300 रुपये-41,550 रुपये का रेसिस्टेंस है. उनका कहना है कि शाम के सत्र में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 41,300 रुपये-41,500 के लक्ष्य के लिए 40,900 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 40,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: दूरसंचार कंपनियों पर AGR बकाए के मामले पर RBI की नजर: शक्तिकांत दास

चांदी में खरीदारी का अवसर
अनुज गुप्ता का कहना है कि 1 घंटे के प्राइस चार्ट पर चांदी में मजबूती की संभावना है. चांदी में बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बन रहा है. इसके अलावा चांदी की RSI तेजी को दर्शा रही है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में चांदी में सपोर्ट लेवल 45,950 रुपये-46,200 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 46,800-47,200 रुपये है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

चांदी में 46,200 रुपये पर खरीदारी करें: अनुज गुप्ता
अनुज गुप्ता का कहना है कि MCX पर चांदी मार्च वायदा में 46,800-47,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,200 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है सिस्टेमैटिक विद्ड्राल प्लान (Systematic Withdrawal Plan), रेग्युलर इनकम के लिए है बेहतरीन ऑप्शन

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)