logo-image

Gold Silver Rate Today 24 Sep: MCX पर सोने-चांदी में आया जोरदार उछाल, एक्सपर्ट से जानें आज क्या बनाएं रणनीति

Gold Silver Rate Today (24 Sep): सोमवार को घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने 37,974 रुपये का ऊपर स्तर छू लिया और अंत में 37,900 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. वहीं चांदी ने बीते सत्र में 4 फीसदी का ऊपरी सर्किट लगा दिया.

Updated on: 24 Sep 2019, 12:47 PM

नई दिल्ली:

Gold Silver Rate Today 24 Sep: भू-राजनीतिक तनाव (Geo-Political Tension) और सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी (Gold-Silver) की खरीदारी बढ़ने से कीमतों में मजबूती देखी जा रही है. विदेशी बाजार में सोना 1522 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.64 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू चुका है. अमेरिका में अनुमान से अधिक मैन्युफैक्चरिंग PMI आंकड़ों से चांदी (Silver) की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Price 24 Sep: पेट्रोल-डीजल की महंगाई ने आम आदमी को दिया झटका, 8 दिन में 2 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया पेट्रोल

सोमवार को घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने 37,974 रुपये का ऊपर स्तर छू लिया और अंत में 37,900 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. वहीं चांदी ने बीते सत्र में 4 फीसदी का ऊपरी सर्किट लगा दिया. चांदी ने सोमवार को 48,170 रुपये का हाई बना दिया और अंत में 48,140 रुपये के स्तर पर बंद हुई. ऐसे में आज के कारोबार के लिए देश के बड़े दिग्गज जानकारों से उनका नजरिया क्या है जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में तेजी के संकेत हैं. उनका कहना है कि सोने में 37,600 रुपये का बेहद महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल है. आज के कारोबार में सोना 38,050-38,150 रुपये के ऊपरी स्तर को छू सकता है. वहीं चांदी में भी तेजी की संभावना है. चांदी में 47,500 रुपये का मजबूत सपोर्ट है. मनोज जैन कहते हैं कि चांदी में 48,300 रुपये के ऊपर टिकने पर भाव उछलकर 48,800-49,000 रुपये के स्तर तक जा सकता है.

यह भी पढ़ें: पेंशन (Pension) में देरी होने पर अब बैंक देंगे हर्जाना, रिजर्व बैंक (RBI) ने उठाया बड़ा कदम

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange-MCX) सोने और चांदी में तेजी के संकेत है. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,700 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. ट्रेडर्स सोने में 37,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी दिसंबर वायदा में 48,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 47,500 रुपये और लक्ष्य 48,800 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार EPFO के फंड को लेकर कर सकती है बड़ा फैसला, 6 करोड़ कर्मचारियों पर होगा बड़ा असर

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,000-38,150 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,680 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 48,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 47,380 रुपये लगा जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इन स्मार्ट तरीकों से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का करें इस्तेमाल, फटक भी नहीं पाएगी कोई परेशानी

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,850 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 37,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: आर्थिक मंदी (Economic Slowdown) से लड़ने में कितना कारगर है Debt Mutual Fund, जानें यहां

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक आज के कारोबार में बुलियन मार्केट में तेजी के संकेत हैं. उनका कहना है कि आज के कारोबार में MCX पर चांदी दिसंबर वायदा में 47,600 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 47,100 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 48,800 रुपये रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: यहां मिल रहा ज्यादा रिटर्न, देखें Fixed Deposit, PPF, NSC और किसान विकास पत्र में कौन है बेहतर

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)