logo-image

Gold Silver Rate Today 30 Sep: आज MCX पर कैसा रहेगा सोने-चांदी का कारोबार, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Silver Rate Today 30 Sep: शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने (Gold Rate) ने 37,310 रुपये का निचला स्तर छुआ था. वहीं विदेशी बाजार में सोने का भाव (Today Gold News) 1,500 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल गया था.

Updated on: 30 Sep 2019, 11:49 AM

नई दिल्ली:

Gold Silver Rate Today 30 Sep: इस हफ्ते सोने और चांदी (Gold Price Today) में उतार-चढ़ाव रहने की आशंका है. जानकारों का कहना है कि यूरो में कमजोरी, डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में मजबूती और अमेरिका-चीन (US-China) के बीच कारोबारी बातचीत की वजह से बुलियन में उतार-चढ़ाव रह सकता है. बता दें कि शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange-MCX) पर सोने (Gold Rate) ने 37,310 रुपये का निचला स्तर छुआ था. वहीं विदेशी बाजार में सोने का भाव (Today Gold News) 1,500 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल गया था.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Price Today 30 Sep: मुंबई में 80 रुपये के पार पहुंच गया पेट्रोल, फटाफट देखें आज की नई रेट लिस्ट

शुक्रवार को ही विदेशी बाजार में चांदी (Spot Silver Price) भी 17.80 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल गई थी और MCX पर भी चांदी ने 44,655 रुपये का निचला स्तर छू लिया था. ऐसे में आज के कारोबार में MCX पर सोने और चांदी (Diwali Gold Target) में किस तरह का कारोबार हो सकता है इस पर देश के बड़े दिग्गज जानकारों का नजरिया जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से बदल जाएगी आपकी जिंदगी, होने जा रहे हैं ये 10 बड़े बदलाव

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक इस हफ्ते सोने की कीमतों (Spot Gold Price) में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है. मनोज का कहना है कि अगर MCX पर सोने का भाव 37,500 रुपये के नीचे लुढ़कता है तो सोना एक बार फिर 37,100 रुपये-37,300 रुपये के स्तर तक आ सकता है. हालांकि उनका कहना है कि अगर भाव 37,800 रुपये के ऊपर टिकने की कोशिश करता है तो ही कीमतों में थोड़ी बहुत मजबूती दिखाई पड़ सकती है और यह 38,050 रुपये के स्तर तक जा सकता है. चांदी की जहां तक बात करें तो उसकी कीमतों में भी उतार-चढ़ाव रह सकता है. चांदी में 45,300 रुपये का स्तर टूटने पर और कमजोरी दिख सकती है. चांदी का भाव लुढ़ककर 44,500 रुपये-44,800 रुपये के स्तर तक आ सकता है.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays October 2019: अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

एंजेल कमोडिटी (Angel Commodity) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सोने और चांदी में बिकवाली के आसार हैं. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,850 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. ट्रेडर्स इस सौदे में 38,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 45,800 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 46,100 रुपये और लक्ष्य 45,000 रुपये का रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SBI और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर कितना दे रहे हैं ब्याज, देखें यहां

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक सोने और चांदी में आज खरीदारी करके मुनाफा कमाया जा सकता है. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 37,900 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने में स्टॉपलॉस 37,450 रुपये का लगाना चाहिए. चांदी दिसंबर वायदा में 45,600 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 45,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करना चाहिए. चांदी के इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 44,700 रुपये का रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से लग्जरी होटलों में ठहरने के लिए ज्यादा नहीं सोचना पड़ेगा, जानें क्यों

ट्रस्टलाइन (Trustline) के कमोडिटी हेड राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,800 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 38,910 रुपये और लक्ष्य 38,600 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 45,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,500 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. चांदी में 45,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अब ये लोग इस तारीख तक भर पाएंगे इनकम टैक्स रिटर्न (ITR), CBDT ने लिया बड़ा फैसला

आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trevedi) के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,750 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 37,850 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 37,550 रुपये का रख सकते हैं. चांदी दिसंबर वायदा में भी 45,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,500 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदे का सौदा साबित हो सकती है. इस सौदे के लिए 45,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: दिवाली (Diwali) में सोने (Gold) का भाव कुछ ऐसे लेगा करवट, खरीदारी से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी (Tarun Satsangi) के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,100 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 37,800 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 38,050 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: PAN Card को आधार कार्ड (Aadhaar) से लिंक नहीं करने पर होगी ये दिक्कत

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,050 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,300 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी दिसंबर वायदा में 45,800 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 45,350 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) के लिए हर महीने जमा कर सकेंगे प्रीमियम, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार का बड़ा फैसला

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)