logo-image

Gold Price Today: महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी, भाव को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट, जानें यहां

Gold Price Today: गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में सीमित दायरे का कारोबार होने की संभावना है. हालांकि जानकार सोने और चांदी में गिरावट पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.

Updated on: 25 Jul 2019, 08:05 AM

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Outlook 25 July: गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में सीमित दायरे का कारोबार होने की संभावना है. हालांकि जानकार सोने और चांदी में गिरावट पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. क्या है आज के लिए दिग्गजों की टॉप ट्रेडिंग कॉल आइये जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल हो गया सस्ता, फटाफट जानें नए रेट

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक बुधवार को सोने की कीमतों में स्थिरता के साथ कारोबार दर्ज किया गया था. डॉलर इंडेक्स में मजबूती से विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही है. बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के निर्णय का इंतजार कर रहा है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में विदेशी बाजार में 1,410-1,430 डॉलर प्रति औंस के दायरे में कारोबार की संभावना है. वहीं घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में 34,850-35,150 रुपये के दायरे में कारोबार हो सकता है. उन्होंने ट्रेडर्स को सोने में गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा HDFC Life का शेयर, 5 फीसदी की तेजी

मनोज का कहना है कि चांदी में कोई भी गिरावट आए तो खरीदारी करके चलना चाहिए. चांदी में 41,500 रुपये तक भाव आने तक खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि इस सौदे के लिए 41,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. निवेशकों को इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 42,000-42,200 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 74 साल के हुए अजीम प्रेमजी, 53 साल में 12 हजार गुना बढ़ाया विप्रो का कारोबार

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 35,000 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 34,750 रुपये और लक्ष्य 35,500 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में भी 42,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,500 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 41,000 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: आयकर सिस्टम का दुरुपयोग करने वालों से सख्ती से निपटें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक सोना अगस्त वायदा में 34,930 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए स्टॉपलॉस 34,870 रुपये और लक्ष्य 35,150 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कॉर्पोरेट जगत के लिए खुशखबरी, बड़ी कंपनियों पर घट सकता है कॉर्पोरेट टैक्स

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सोना अगस्त वायदा में 35,150 रुपये के लक्ष्य के लिए 35,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 34,920 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी सितंबर वायदा में 41,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 41,500 रुपये और लक्ष्य 42,100 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: SBI की इस बात को नहीं मानने पर ग्राहकों को हो सकती है बड़ी परेशानी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)