logo-image

Gold Price Today 6 Aug: सुरक्षित निवेश के तौर पर बढ़ी सोने की मांग, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Gold Price Today: अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. बीते सत्र में डाउजोंस 800 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़क गया. जानकारों का कहना है कि इन हालातों में सोने में सुरक्षित निवेश के तौर पर खरीदारी की जा सकती है.

Updated on: 06 Aug 2019, 08:07 AM

नई दिल्ली:

Gold Price Today 6 Aug: सोमवार को विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. अमेरिका और चीन के बीच गहराते ट्रेड वॉर की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. बीते सत्र में डाउजोंस 800 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़क गया. वहीं ज्यादातर देशों के 10 साल के बॉन्ड की यील्ड में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. जानकारों का कहना है कि इन हालातों में सोने में सुरक्षित निवेश के तौर पर खरीदारी की जा सकती है. विदेशी बाजार में सोना 1470 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर चुका है और इसके 1,500 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छूने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: 6 दिन में इतना सस्ता हो गया पेट्रोल, फटाफट जानें नए रेट

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय


इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक सुरक्षित निवेश के तौर पर आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी की जा सकती है. उनका कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,200 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने में स्टॉपलॉस 37,000 रुपये और लक्ष्य 37,600-37,700 रुपये रख सकते हैं. सोने की ही तरह चांदी में भी आज के कारोबार में तेजी की संभावना है. चांदी सितंबर वायदा में 42,300 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 43,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 40,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को लेकर किया बड़ा फैसला

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में खरीदारी देखने को मिल रही है. इसके अलावा रुपये में भारी गिरावट से भी बुलियन को सपोर्ट मिल रहा है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 37,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 37,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 36,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 43,100 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 42,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 42,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: छोटे भाई अनिल अंबानी की संपत्ति को खरीदने की होड़ में सबसे आगे मुकेश अंबानी

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,200 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 36,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 42,250 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 42,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 41,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Weekly Outlook: 1 हफ्ते में सोने में 2 हजार रुपये तक की तेजी के संकेत, जानें Expert की राय

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अक्टूबर वायदा में 37,100 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 36,900 रुपये और लक्ष्य 37,600 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 42,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 42,100 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 41,800 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): इन सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर मिलेगा मकान किराया भत्ता

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार सोने में 37,350 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. सोने में स्टॉपलॉस 37,520 रुपये और लक्ष्य 37,100 रुपये रखना चाहिए. राजीव का कहना है कि चांदी सितंबर वायदा में 42,500 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 42,800 रुपये और लक्ष्य 41,900 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: NPS में बड़ा बदलाव, 18 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)