logo-image

Gold Price Today 21 Aug: सोने-चांदी में जोरदार तेजी के संकेत, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Price Today: जानकारों का कहना है कि मध्यम से लंबी अवधि में बुलियन (Gold-Silver) में पॉजिटिव ट्रेंड है. वहीं रुपये में कमजोरी की आशंका से भी कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है.

Updated on: 21 Aug 2019, 08:39 AM

नई दिल्ली:

Gold Price Today 21 Aug: मंगलवार को उम्मीद के मुताबिक शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. वहीं दोपहर के बाद कीमतों में रिकवरी आ गई. मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा था कि फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती करनी चाहिए. ट्रंप के इस ट्वीट के बाद सोने और चांदी में तेजी देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Price 21 Aug: आपके शहर में किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, देखें नई लिस्ट

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने 38,000 रुपये और चांदी 44,000 रुपये के करीब बंद हुई. जानकारों का कहना है कि मध्यम से लंबी अवधि में बुलियन में पॉजिटिव ट्रेंड है. वहीं रुपये में कमजोरी की आशंका से भी कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है. बुधवार के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में क्या रणनीति बनानी चाहिए. आइये इस रिपोर्ट में जानने की कोशिश करते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक मंगलवार को विदेशी बाजार में सोना 1500 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बंद हुई थी. उनका कहना है कि सोने और चांदी में किसी भी गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए. आज के कारोबार में घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में 37,800 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 37,600 रुपये स्टॉपलॉस और लक्ष्य 38,100 रुपये रखना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी में भी 43,600 रुपये के स्तर पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकता है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,300 रुपये और लक्ष्य 44,100 रुपये लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑटो के बाद अब कताई उद्योग (Spinning Industry) से आ रही बुरी खबर, हजारों Jobs पर खतरा

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक FOMC की बैठक को देखते हुए डॉलर इंडेक्स में करेक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे में विदेशी बाजार में बुलियन को सपोर्ट मिल सकता है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,900 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे में 37,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 44,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 43,700 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,450 रुपये का लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: SBI ने 42 करोड़ ग्राहकों को दिया तोहफा, इन 3 तीन फैसले से होगा बड़ा असर

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार आज के कारोबार में सोने और चांदी में मजबूती के आसार हैं. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 37,940 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने में स्टॉपलॉस 37,820 रुपये और लक्ष्य 38,150 रुपये रखना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 43,850 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,500 रुपये और लक्ष्य 44,250 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): सरकारी कर्मचारियों के लिए हाल में हुए ये 5 बदलाव

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,850 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,650 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,950 रुपये स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. जिगर चांदी सितंबर वायदा में 43,650 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,000 रुपये पर बिकवाली की सलाह दे रहे हैं. चांदी वायदा में 44,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक (SBI) डेबिट कार्ड को लेकर कर सकता है बड़ा फैसला

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने और चांदी में आज खरीदारी का मौका है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 37,900 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 37,700 रुपये और लक्ष्य 38,300 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 44,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 43,800 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 43,500 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Narayana Murthy: एक स्वप्नदर्शी जिन्होंने 10 हजार से बनाई लाखों करोड़ की कंपनी

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के हेड तरुण सत्संगी के मुताबिक आज के कारोबार में सोना अक्टूबर वायदा में 38,250 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 38,480 रुपये स्टॉपलॉस और लक्ष्य 37,740 रुपये का लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 82 लाख नए ग्राहक जोड़े, वोडाफोन और एयरटेल को लगा झटका

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)