logo-image

Gold Rate Today: यहां मिल रहा है सिर्फ सवा 2 लाख रुपये में 1 किलो सोना, जानें कैसे

Gold Rate Today: MCX के अलावा NCDEX, BSE, NSE पर भी गोल्ड (Gold Price Today) में वायदा कारोबार होता है. वायदा कारोबार में कुछ रकम जमाकर पूरा सौदा उठाना होता है. इसे मार्जिन मनी कहते हैं.

Updated on: 02 Oct 2019, 03:23 PM

नई दिल्ली:

Gold Rate Today: सिर्फ सवा 2 लाख रुपये में 1 किलो सोना (Gold Price Today) खरीदने की बात सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है. देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आप सिर्फ सवा 2 लाख रुपये में 1 किलो सोना (Gold Silver Rate Today) खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रोजाना सिर्फ 35 रुपये बचाकर भी बन जाएंगे करोड़पति (Crorepati), बस करना होगा ये काम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर Gold पर करीब 6 फीसदी मार्जिन - 6% Margin On Gold
दरअसल, MCX पर वायदा कारोबार (Future Trading) होता है. वायदा कारोबार में कुछ रकम जमाकर पूरा सौदा उठाना होता है. इसे मार्जिन मनी कहते हैं. मौजूदा समय में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने (Gold Silver Rate Today) पर करीब 6 फीसदी का मार्जिन है.

यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) के लिए हर महीने जमा कर सकेंगे प्रीमियम, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार का बड़ा फैसला

NCDEX, BSE, NSE पर भी होता है ट्रेड - Trade on NCDEX, BSE, NSE
MCX के अलावा NCDEX, BSE, NSE पर भी गोल्ड में वायदा कारोबार होता है. MCX पर गोल्ड (Spot Gold Price) की ट्रेडिंग लॉट साइज में होती है. 1 बड़े लॉट में 1 किलोग्राम सोना होता है. आमतौर पर ज्यादातर कमोडिटी में मार्जिन मनी 3 फीसदी से 5 फीसदी के बीच रहती है. हालांकि कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ उनमें बदलाव भी होता रहता है. इसके अलावा ज्यादा तेजी या मंदी होने पर एक्सचेंज अतिरिक्त मार्जिन जैसे कदम भी उठाता है.

यह भी पढ़ें: आर्थिक मंदी (Economic Slowdown) से लड़ने में कितना कारगर है Debt Mutual Fund, जानें यहां

गोल्ड फ्यूचर्स में कैसे करें ट्रेड? - How to trade in gold futures?

  • MCX, NCDEX, BSE, NSE पर होता है ट्रेड
  • MCX गोल्ड में ट्रेडिंग का सबसे बड़ा एक्सचेंज
  • सुबह 9 से रात 11:30 बजे तक ट्रेड
  • सबसे पहले ट्रेडिंग अकाउंट/डीमैट खुलवाना होगा
  • फ्यूचर्स में गोल्ड बेचने के लिए सोना होना जरूरी नहीं
  • फ्यूचर्स ट्रेडिंग महीने भर के लिए होता है
  • गोल्ड फ्यूचर्स में लॉट में ट्रेडिंग होती है
  • 1 किलो के लॉट में 1 रुपये के घटने-बढ़ने पर 100 रुपये का मुनाफा-घाटा
  • गोल्ड मिनी में 100 ग्राम यूनिट साइज और 10 लॉट साइज होता है
  • गोल्ड मिनी में 1 रुपये के घटने-बढ़ने पर 10 रुपये का मुनाफा-घाटा

यह भी पढ़ें: यहां मिल रहा ज्यादा रिटर्न, देखें Fixed Deposit, PPF, NSC और किसान विकास पत्र में कौन है बेहतर

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)