logo-image

Gold Rate Today 3 Oct: आज जानकार जता रहे हैं सोने-चांदी में तेजी के आसार, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Rate Today 3 Oct: मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने (Gold Price Today) ने 38,000 रुपये के स्तर को छुआ था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज के सत्र में घरेलू वायदा बाजार में सोना 38,300 रुपये के आस-पास खुल सकता है.

Updated on: 03 Oct 2019, 01:30 PM

नई दिल्ली:

Gold Rate Today 3 Oct: भारी गिरावट के बाद मंगलवार को सोने (Gold Price Today) और चांदी (Silver Price Today) में रिकवरी देखने को मिली. मंगलवार को सोना-चांदी हरे निशान में बंद हुए. डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में कमजोरी की वजह से मंगलवार को सोने ने 1,460 डॉलर प्रति औंस का निचला स्तर छूने के बाद 1,500 डॉलर प्रति औंस के ऊपरी स्तर को दोबार छू लिया.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Price Today 3 Oct: काफी दिनों बाद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें नई रेट लिस्ट

ग्लोबल शेयर बाजारों में गिरावट की वजह से सोने में सुरक्षित निवेश मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने 38,000 रुपये के स्तर को छुआ था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज के सत्र में घरेलू वायदा बाजार में सोना 38,300 रुपये के आस-पास खुल सकता है. आज के कारोबार (गुरुवार-3 अक्टूबर) में MCX पर सोने और चांदी (Diwali Gold Target) में कारोबार को लेकर क्या रणनीति बनाएं और खरीदारी करें या बिकवाली इस पर देश के बड़े दिग्गज जानकारों की राय जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: इस बिजनेस में सिर्फ 25,000 रुपये लगाकर सालाना होगी 4 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी के संकेत हैं. उनका कहना है कि घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर सोने का भाव 38,300-38,500 रुपये के स्तर को छू सकता है. उनका कहना है कि MCX पर सोने में 37,800 रुपये का बेहद मजबूत सपोर्ट है. चांदी में तेजी दर्ज की गई है और मंगलवार को भाव ने 45,000 रुपये के ऊपरी स्तर को छुआ था. वहीं अगर विदेशी बाजार की बात करें तो चांदी ने 17 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर लिया है और फिलहाल 17.50 डॉलर प्रति औंस के आस-पास कारोबार कर रही है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: यहां मिल रहा है सिर्फ सवा 2 लाख रुपये में 1 किलो सोना, जानें कैसे

मनोज जैन का कहना है कि आज के कारोबार में चांदी में 45,400 रुपये के आस-पास गैप अप ओपनिंग (Gap Up Opening) हो सकती है और भाव 45,500-45,800 रुपये के ऊपरी स्तर को छू सकता है. MCX पर चांदी में 44,500 रुपये का बहुत ही मजबूत सपोर्ट लेवल है. उनका कहा है कि ग्लोबल शेयर बाजार में भारी बिकवाली और घरेलू बाजार में वित्तीय अनिश्चितता की वजह से सोने और चांदी (Gold Silver Rate Today) को सपोर्ट मिल सकता है. उनका कहना है कि सोने और चांदी में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि, PPF और NSC को लेकर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने लिया बड़ा फैसला

एंजेल कमोडिटी (Angel Commodity) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सोने और चांदी में तेजी के आसार हैं. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,700 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. ट्रेडर्स इस सौदे में 37,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 44,700 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 46,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 44,200 रुपये का लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: क्या होता है डीमैट अकाउंट (Demat Account) और शेयर बाजार (Share Market) में ट्रेडिंग के लिए क्यों है जरूरी

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक सोने और चांदी में आज खरीदारी करके अच्छा मुनाफा हो सकता है. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,700 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,050 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने में स्टॉपलॉस 37,500 रुपये लगाना चाहिए. चांदी दिसंबर वायदा में 45,500 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 44,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करना चाहिए. चांदी के इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 44,400 रुपये का रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने छोटे कारोबारियों को दिया बड़ा तोहफा, SMS से फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,400 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,880 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी दिसंबर वायदा में 45,700 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 45,000 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 44,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: JIO का Diwali ऑफर: रिलायंस जियो (Reliance Jio) का एक और धमाका, 699 रुपये में घर ले जाएं ये शानदार फोन

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)