logo-image

Gold Rate Today 2 January 2020: डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बाद सोना-चांदी का भाव गिरा, जानें आज के Trading Calls

मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के ट्वीट के बाद सोने और चांदी का भाव काफी गिर गया.

Updated on: 02 Jan 2020, 10:07 AM

नई दिल्ली:

कल यानी 1 जनवरी 2020 को नए साल के कारण इंटरनेशनल मार्केट बंद (International Market Closed) होने की वजह से घरेलू बाजार में सोने-चांदी (Gold-Silver) जैसे मेटल में ज्यादा वॉल्यूम के साथ कारोबार देखने को नहीं मिला. मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के ट्वीट के बाद सोने और चांदी का भाव काफी गिर गया. राष्ट्रपति ट्रंप ने इंडिया चाइना ट्रेड वॉर (America-China Trade War) पर अपना रूख साफ किया है और इस ट्वीट से ये भी क्लियर हो गया है कि भविष्य में अमेरिका-चाइना में ट्रेड वॉर को लेकर तल्खी कम हो सकती है.

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्ववीट कर जानकारी दी है कि दोनों देशों के बीच 15 जनवरी को पहले चरण की ट्रेड डील हो सकती है. इस खबर के बाद ही सोने और चांदी का भाव तुरंत ही लुढ़क गया. हालांकि डॉलर की घट रही कीमतों के कारण सोने चांदी के भाव को थोड़ा सपोर्ट मिला है. इसी के साथ-साथ चीन ने भी बुधवार को यानी 1 जनवरी को रिजर्व रिक्वायर्ड रेशियो को घटा कर 50 प्वाइंट कर दिया है, ये बात भी सोने और चांदी के लिए अच्छी खबर है.

यह भी पढ़ें: नए साल पर केबल टीवी ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब 130 रुपये में मिलेंगे इतने चैनल

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक सोने और चांदी के भाव स्थिर रहने की उम्मीद है और साथ ही 1500 डॉलर के और 17.55 डॉलर प्रति आउंस के भाव पर सपोर्ट है. इसी के साथ एमसीएक्स पर सोने का भाव 38800 रुपये की उम्मीद की जा रही है जबकि चांदी के भाव 46100 रुपये के लेवल पर रह सकता है. सोने में 38900 रुपये की ओर भाव आने पर सोने में खरीददारी करने की राय है. जबकि 38,770 का स्टॉप लॉस मेनटेन किया जा सकता है और 39,200 का टारगेट अचीव किया जा सकता है.

जबकि चांदी में 46,200 के आस-पास चांदी खरीदी जा सकती है जिस पर 45,980 का स्टॉपलॉस लगाया जाना चाहिए. इसी के साथ चांदी में टारगेट 46,850 रुपये का अचीव किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: GST को लेकर मोदी सरकार को राहत, दिसंबर में भी 1 लाख करोड़ से अधिक रहा जीएसटी कलेक्शन

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक, आज MCX पर Gold Feb में  39,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,900 पर पोजिशन बनाई जा सकती है जबकि स्टॉपलॉस 38,700 रुपये का लगाया जा सकता है. इसी के साथ-साथ Silver March में 46,500 पर खरीददारी करने की सलाह दी जा रही है जिस पर 47,000 के लिए दांव खेला जा सकता है जबिक स्टॉपलॉस 46,200 का मेनटेन करना चाहिए. 

आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trivedi) के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना फरवरी वायदा में 39,180 रुपये के लक्ष्य के लिए 39,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. ट्रेडर्स इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी मार्च वायदा में 46,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 46,950 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 46,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

इसी के साथ US Dollar Jan वायदा के कांट्रैक्ट को 71.50 पैसे के भाव पर पोजिशन बनाकर 71.25 पैसे के  भाव के लिए बेचा जा सकता है. जबकि स्टॉपलॉस 71.65 पैसे का मेनटेन किया जा सकता है. 

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)