logo-image

Gold Price Today 22nd Oct 2019: सोने-चांदी में कमजोरी के आसार, जानिए आज के लिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Price Today 22nd Oct 2019: बीते सत्र में घरेलू वायदा बाजार में सोना (Gold Silver Rate Today) 38,000 रुपये के नीचे फिसल गया और भाव ने 37,880 रुपये के महत्वपूर्ण सपोर्ट को छू लिया.

Updated on: 22 Oct 2019, 08:15 AM

दिल्ली:

Gold Price Today 22nd Oct 2019: अमेरिका और चीन के बीच चल रही कारोबारी बातचीत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा दिए गए सकारात्मक बयान के बाद बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोने (Gold Rate Today) ने 1,480 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर को छू लिया. डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद S&P 500 नई ऊंचाई पर पहुंच गया था, जिसकी वजह से सोने (Gold Silver Rate Today) की सुरक्षित निवेश मांग में हल्की कमी दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: अक्टूबर में दिल्ली में पेट्रोल 1.39 रुपये और डीजल 1.38 रुपये लीटर हुआ सस्ता

बीते सत्र में घरेलू वायदा बाजार में सोना 38,000 रुपये के नीचे फिसल गया और भाव ने 37,880 रुपये के महत्वपूर्ण सपोर्ट को छू लिया. आज के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनानी चाहिए. आइये देश के बड़े दिग्गज जानकारों का नजरिया जान लेते हैं.



आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक अमेरिका और चीन (US-China trade talk) के बीच चल रही बातचीत सही दिशा में होने की वजह से सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव आ सकता है. उनका कहना है कि घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर सोने का भाव 37,700-37,800 रुपये के निचले स्तर को छू सकता है. मनोज जैन का कहना है कि सोने में 38,050 रुपये तक अगर कोई भी उछाल आता है तो ट्रेडर्स को शॉर्ट पोजीशन बनानी चाहिए. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,220 रुपये और लक्ष्य 37,700-37,800 रुपये लगाया जा सकता है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में चांदी वायदा में 45,000-46,000 रुपये के दायरे में कारोबार की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio Offer: रिलायंस जियो ने लॉन्च किए 50 फीसदी तक सस्ते प्लान

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक सोना दिसंबर वायदा में 37,750 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 38,050 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 38,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 45,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 45,200रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 46,050 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 19 रुपये और 52 रुपये वाले रिचार्ज नहीं करा पाएंगे यूजर्स, जानें क्यों

केडिया कमोडिटी (Kedia Commodity) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में बिकवाली फायदेमंद है. सोना दिसंबर वायदा में 37,950 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,750 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सोने में स्टॉपलॉस 38,100 रुपये का लगाया जा सकता है. चांदी में 45,750 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 46,000 रुपये और लक्ष्य 45,300 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पेंशन को लेकर अगले महीने ले सकता है बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

एंजेल कमोडिटी (Angel Commodity) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 37,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,950 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. ट्रेडर्स इस सौदे में 38,150 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 45,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 45,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 46,100 रुपये का लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Gold Dhanteras Offer 2019: धनतेरस पर बढ़ सकती है हल्की ज्वैलरी (Jewellery) की मांग

ट्रस्टलाइन (Trustline) के कमोडिटी हेड राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के मुताबिक सोना दिसंबर वायदा में 37,750 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,940 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 38,080 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 45,650 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 46,030 रुपये और लक्ष्य 45,100 रुपये का रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Gold Diwali Offer 2019: ज्वैलरी (Gold Jewellery) खरीदने जा रहे हैं तो देख लीजिए ये लिस्ट कि कौन से ज्वैलर्स दे रहे हैं बंपर डिस्काउंट

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में सोना दिसंबर वायदा में 37,950 रुपये के भाव पर बिकवाली करना चाहिए. इस सौदे के लिए 38,050 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 37,700 रुपये का रखना चाहिए. चांदी दिसंबर वायदा में 45,000 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 45,500 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इस धनतेरस टाटा मोटर्स के छूट का फायदा जरूर उठाएं, कारों पर मिल रहा 1.65 लाख का भारी डिस्काउंट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)