logo-image

Gold Rate Today 21 Nov 2019: सोने-चांदी में आज तेजी की संभावना, जानिए जानकारों की बेहतरीन राय

Gold Rate Today 21 Nov 2019: पिछले कारोबारी सत्र में MCX पर सोना 38,000 रुपये और चांदी 44,400 रुपये के स्तर को होल्ड करते हुए दिखी.

Updated on: 21 Nov 2019, 08:20 AM

नई दिल्ली:

Gold Silver Rate Today 21 Nov 2019: बीते सत्र में सोने और चांदी में सीमित दायरे में कारोबार होते हुए दर्ज किया गया. वहीं इस साल अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण की ट्रेड डील पूरी नहीं होने की खबर के बाद बीते सत्र में शाम के कारोबार में सोने-चांदी की कीमतों में निचले स्तर से रिकवरी दर्ज की गई. विदेशी बाजार में सोने और चांदी में क्रमश: 1,466 डॉलर प्रति औंस और 17 डॉलर प्रति औंस का सपोर्ट है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 21 Nov 2019: पेट्रोल-डीजल कहां मिल रहा है सस्ता, देखें पूरी लिस्ट

वहीं पिछले कारोबारी सत्र में MCX पर सोना 38,000 रुपये और चांदी 44,400 रुपये के स्तर को होल्ड करते हुए दिखी. आज के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनानी चाहिए. आइये देश के बड़े दिग्गज जानकारों का नजरिया जान लेते हैं.


आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील को लेकर उभरे मतभेद की वजह से आज के कारोबार में सोने-चांदी में तेजी के आसार हैं. उनका कहना है कि MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,330 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,050 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 37,920 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में भी 44,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 44,900 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 44,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: GST रजिस्ट्रेशन रद्द होने के डर से एक घंटे में एक लाख से ज्यादा भरे गए रिटर्न

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,050 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,350 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 45,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 44,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एमटीएनएल (MTNL) के 13,500 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 37,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,200 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 45,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 44,400 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 45,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 6 महीने में सरकारी बैंकों के साथ 95,700 करोड़ की धोखाधड़ी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में दिया बयान

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,350 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,150 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए 38,050 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 45,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,700 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 44,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: यस बैंक (Yes Bank) के सर्वेसर्वा रहे राणा कपूर (Rana Kapoor) के पास बचे हैं सिर्फ 900 शेयर, जानें क्या है मामला

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)