logo-image

Gold Price Today 4 Sep: ऐतिहासिक ऊंचाई पर सोना, 40,000 रुपये के पार जा सकता है भाव, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स

Gold Price Today: जानकारों का कहना है कि आज के कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. घरेलू बाजार में सोना नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर कामकाज करते हुए देखा जा सकता है.

Updated on: 05 Sep 2019, 08:18 AM

नई दिल्ली:

Gold Price Today 4 Sep: मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. विदेशी बाजार में सोना (Gold) 6 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया. वहीं घरेलू बाजार में भी सोने ने नया ऐतिहासिक स्तर बना दिया. मंगलवार को विदेशी बाजार में सोने ने 1,550 डॉलर प्रति औंस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोने ने 39,740 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. चांदी भी MCX पर 50,688 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गई. कॉमैक्स (COMEX) पर चांदी का भाव 19 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 4 Sep: मुंबई, चेन्नई के मुकाबले दिल्ली में मिल रहा है सस्ता पेट्रोल-डीजल

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. यही वजह है कि सोने की सुरक्षित निवेश मांग में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. ट्रेड वॉर, ब्रेक्सिट, हॉन्गकॉन्ग में तनाव और अमेरिका में कमजोर मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़ों की वजह से सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. जानकारों का कहना है कि आज के कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. घरेलू बाजार में सोना नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर कामकाज करते हुए देखा जा सकता है. घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनाएं. आइये देश के सबसे बड़े बुलियन एक्सपर्ट्स से उनकी राय जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक सोने और चांदी में तेजी के संकेत दिख रहे हैं. सोने और चांदी में कोई भी गिरावट आने पर खरीदारी का मौका तलाशना चाहिए. मनोज जैन का कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा 39,500 रुपये के भाव पर खरीद करके 39,900 रुपये के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 39,330 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी में भी 50,000रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 49,500 रुपये और लक्ष्य 51,200 रुपये रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दी

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी का मौका है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 39,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 39,200 रुपये और लक्ष्य 39,900 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी वायदा में 51,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 50,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 49,400 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ये टॉप 10 बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन (Personal Loan), पढ़ें पूरी खबर

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 39,300 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 40,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट में 39,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 52,500 रुपये के टार्गेट के लिए 49,500 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 48,590 रुपये रखा जा सकता है.

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा 39,500 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने में स्टॉपलॉस 39,300 रुपये और लक्ष्य 39,900 रुपये रखा जा सकता है. चांदी में 50,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 50,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में स्टॉपलॉस 49,700 रुपये लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 सेकेंड में आपके मोबाइल पर आ जाएगी प्रॉविडेंट फंड (PF) की सारी जानकारी

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक सोने में 39,850 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 39,600 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने में स्टॉपलॉस 39,440 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 50,900 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 50,440 रुपये और लक्ष्य 51,500 रुपये रखा जा सकता है.

कार्वी कॉमट्रेड के रिसर्च हेड वीरेश हीरेमथ के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा 39,650 रुपये के भाव पर खरीदारी का मौका है. सोने में स्टॉपलॉस 39,500 रुपये और लक्ष्य 39,900 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 50,500 रुपये पर खरीदारी करके 51,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में स्टॉपलॉस 50,300 रुपये लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सस्ता हो गया BHIM ऐप से ट्रांजैक्शन, इतने रुपये के लेनदेन पर नहीं लगेगा कोई भी चार्ज

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 39,700 रुपये पर खरीदारी और लक्ष्य 39,900 रुपये का लगा सकते हैं. सोने में स्टॉपलॉस 39,580 रुपये का लगाया जा सकता है. चांदी वायदा में 49,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 50,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में स्टॉपलॉस 49,600 रुपये रखा जा सकता है.

बी एम रिसर्च के फाउंडर बिटुपन मजूमदार के मुताबिक सोने और चांदी में गिरावट पर खरीदारी की सलाह है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अक्टूबर वायदा में 39,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 39,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 39,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. उनका कहना है कि चांदी वायदा में स्टॉपलॉस के साथ ट्रेडिंग की सलाह नहीं है. हालांकि उनका मानना है कि इंट्राडे में चांदी का भाव 51,000-51,200 रुपये के स्तर तक जा सकता है.

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग (Income Tax Department) खुद जारी कर देगा आपका पैन कार्ड (Pan Card)

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)