logo-image

Gold Rate Today: सोना-चांदी के आज के नए रेट जारी, पढ़ें पूरी खबर

Gold Rate Today 20th Dec 2019: निवेशकों द्वारा पोजीशन घटाने की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

Updated on: 20 Dec 2019, 03:49 PM

दिल्ली:

Gold Rate Today 20th Dec 2019: विदेशी बाजारों में नरमी के साथ ही सटोरियों के सौदे कम करने से वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना वायदा भाव 44 रुपये गिरकर 38,065 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलिवरी वाला सोना वायदा भाव 44 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 38,065 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 1,563 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

यह भी पढ़ें: सरकार के कदम से 13 बैंक मुनाफे में आए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बयान

इसी प्रकार अप्रैल डिलिवरी वाले सोना वायदा का भाव 55 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 38,106 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 59 लॉट के लिये कारोबार किया गया. विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों द्वारा अपने सौदे कम करने से भाव में गिरावट आई है. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने का भाव 0.13 प्रतिशत गिरकर 1,482.50 डॉलर प्रति ट्राय औंस रहा.

यह भी पढ़ें: ASSOCHAM में नरेंद्र मोदी ने CAA समेत अन्य मुद्दों पर क्या कहा, 10 प्वाइंट में जानें

चांदी की कीमतों में भी कमजोरी
वैश्विक बाजार में नरमी और सटोरियों की खरीदारी कम होने से वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी 76 रुपये गिरकर 44,720 रुपये प्रति किलो पर आ गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च अनुबंध के लिये चांदी वायदा 76 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 44,720 रुपये किलो पर आ गई. इस अनुबंध में 2,574 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार मई अनुबंध के लिये चांदी का वायदा भाव 44 रुपये गिरकर 45,213 रुपये किलो पर पहुंच गया. इसमें 29 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.08 प्रतिशत गिरकर 17.14 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर रहा.

यह भी पढ़ें: Ease of Doing Business में भारत ने पिछले 3 साल में अच्छा सुधार किया, नरेंद्र मोदी का बयान

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)