logo-image

Gold Rate Today: सोने का वायदा भाव 40 रुपये टूटा, चांदी में रिकवरी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange-MCX) में सोने का फरवरी अनुबंध 40 रुपये या 0.11 प्रतिशत के नुकसान से 37,659 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.

Updated on: 09 Dec 2019, 03:27 PM

दिल्ली:

Gold Silver Rate Today 9 Dec 2019: हाजिर बाजार में कमजोर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को सोने का वायदा भाव 40 रुपये टूटकर 37,659 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange-MCX) में सोने का फरवरी अनुबंध 40 रुपये या 0.11 प्रतिशत के नुकसान से 37,659 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 16,598 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सोने का अप्रैल आपूर्ति वाला अनुबंध 16 रुपये या 0.04 प्रतिशत के नुकसान से 37,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 2,131 लॉट का कारोबार हुआ. इस बीच वैश्विक बाजार में, न्यूयॉर्क में सोना 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 1,466.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को राहत, सप्लाई बढ़ने से दिल्ली में घटी प्याज की कीमतें

चांदी की कीमतों में रिकवरी

सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच निवेशकों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को चांदी की वायदा कीमतों में 51 रुपये की तेजी आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च अनुबंध 0.12 प्रतिशत या 51 रुपये की बढ़त के साथ 43,159 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 14,524 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह चांदी का मई में आपूर्ति का अनुबंध 13 रुपये या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,063 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 233 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.