logo-image

Gold Silver Intraday Chart 30 Oct: टेक्निकल चार्ट पर आज सोने-चांदी में लग रही है मजबूती, अगले 2 हफ्ते भी तेजी के संकेत

Gold Silver Intraday Technical Chart 30 Oct: जानकारों के मुताबिक बीते सत्र में MCX पर सोना दिसंबर वायदा 38,000 रुपये के नीचे बंद हुआ था और पिछले शुक्रवार से सोने में अबतक करीब 600 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.

Updated on: 30 Oct 2019, 03:15 PM

highlights

  • चांदी दिसंबर वायदा में 45,525 रुपये का मजबूत सपोर्ट लेवल और 47,080 रुपये रेसिस्टेंस: केडिया एडवाइजरी
  • सोने में 37,850 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,100 रुपये का लक्ष्य मिल सकता है: केडिया एडवाइजरी
  • सोने में 38,050-38,120 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 37,940 रुपये पर खरीदें: ट्रस्टलाइन
  • टेक्निकल चार्ट पर चांदी में बुलिश हेड एंड सोल्डर पैटर्न के हिसाब से 46,250 रुपये के ऊपर खरीदारी करें: ट्रस्टलाइन

नई दिल्ली:

Gold Silver Intraday Technical Chart 30 Oct: तकनीकी चार्ट (Technical Chart) पर आज के कारोबार में सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमतों में तेजी के आसार लग रहे हैं. इंट्रा-डे में घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange-MCX) पर सोने का भाव 38,100 रुपये और चांदी का भाव 46,700 रुपये तक जा सकता है. जानकारों के मुताबिक बीते सत्र में MCX पर सोना दिसंबर वायदा 38,000 रुपये के नीचे बंद हुआ था और पिछले शुक्रवार से सोने में अबतक करीब 600 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.

यह भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का बड़ा बयान

बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर
केडिया एजवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की मॉनेटरी पॉलिसी (monetary policy) और ब्याज दरों को लेकर आज आने वाले फैसले पर है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में सोने की कीमतों ने 37,750 रुपये के स्तर को तोड़ने का काफी प्रयास किया है. उनका कहना है कि अगर सोने ने इस मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ दिया तो एक बार फिर से सोने में कमजोरी का ट्रेंड शुरू हो सकता है. हालांकि फेड के नतीजे आने से पहले सोने में तेजी करके मुनाफा कमाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: RBI ने बंधन बैंक (Bandhan Bank) के ऊपर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना, जानें वजह

अजय केडिया के मुताबिक MCX पर चांदी का भाव EMA50 के आस-पास उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है. उनका कहना है कि चांदी (Silver Rate Today) फिलहाल आज तेजी की ओर बढ़ने के लिए सकारात्मक संकेत का इंतजार कर रही है. उनका कहना है कि चांदी में तेजी का रुझान शुरू होने पर शुरुआत में भाव 47,580 रुपये के लक्ष्य को छू सकती है. अजय केडिया के मुताबिक आज के कारोबार में चांदी दिसंबर वायदा में 45,525 रुपये का मजबूत सपोर्ट लेवल और 47,080 रुपये रेसिस्टेंस है.

यह भी पढ़ें: किसानों को फसल का सही दाम दिलाना नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के लिए बड़ी चुनौती

ट्रस्टलाइन (Trustline) के कमोडिटी हेड राजीव कपूर का कहना है कि तकनीकी चार्ट पर आज के कारोबार में सोने में पहला सपोर्ट 37,930 रुपये, दूसरा सपोर्ट 37,890 रुपये, तीसरा सपोर्ट 37,835 रुपये और चौथा सपोर्ट 37,800 रुपये है. वहीं पहला रेसिस्टेंस 37,990 रुपये, दूसरा रेसिस्टेंस 38,080 रुपये, तीसरा रेसिस्टेंस 38,130 रुपये और चौथा रेसिस्टेंस 38,200 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Petrol Price Today 30 Oct 2019: आपके शहर में आज किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, देखें लिस्ट

उनका कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर चांदी में बुलिश हेड एंड सोल्डर पैटर्न (Bullish Head & Shoulder Pattern) बन रहा है. उनका कहना है कि चांदी में इस पैटर्न के हिसाब से 46,250 रुपये के ऊपर खरीदारी करनी चाहिए.

सोने-चांदी में आज के लिए क्या बनाएं रणनीति
केडिया एजवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक टेक्निकल चार्ट पर सोने और चांदी में तेजी के आसार हैं. उनका कहना है कि सोना दिसंबर वायदा में 37,850 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,100 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 37,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. MCX पर चांदी दिसंबर वायदा में 46,600 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 46,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 45,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रस्टलाइन (Trustline) के कमोडिटी हेड राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी से मुनाफा कमा सकते हैं. सोना दिसंबर वायदा में 38,050-38,120 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 37,940 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 37,860 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 46,250 रुपये के भाव के ऊपर खरीदारी करके 46,700 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 46,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

अगले 2 हफ्ते में कहां तक जाएगा सोने-चांदी का भाव
अजय केडिया के मुताबिक अगले 2 हफ्ते में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी के संकेत साफतौर पर दिखाई दे सकता है. उनका कहना अगले 2 हफ्ते में सोने में 39,200 रुपये का ऊपरी स्तर दिखाई पड़ सकता है. इसके अलावा चांदी दिसंबर वायदा में भी 48,000 रुपये का ऊपरी स्तर देखने को मिल सकता है.