logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

इंट्राडे में सोना 38,100 रुपये, चांदी 46,200 रुपये हो सकती है, केडिया एडवाइजरी की रिपोर्ट

Gold Intraday Chart 29 Oct: MCX पर आज के कारोबार में सोने में 37,700 रुपये का मजबूत सपोर्ट और 38,380 रुपये का रेसिस्टेंस है.

Updated on: 29 Oct 2019, 04:39 PM

highlights

  • इंट्रा डे में सोने में 37,700 रुपये का मजबूत सपोर्ट और 38,380 रुपये का रेसिस्टेंस
  • इंट्रा डे में MCX पर चांदी में 45,350 रुपये का सपोर्ट और 46,950 रुपये का रेसिस्टेंस
  • सोना दिसंबर वायदा में 38,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,800 रुपये पर खरीदारी करें
  • चांदी वायदा में 46,200 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 45,700 रुपये पर खरीदें

नई दिल्ली:

Gold Intraday Chart 29 Oct: केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में सोना 37,750 रुपये के सपोर्ट पर टिका हुआ है. उनका कहना है कि मौजूदा भाव पर सोना अब एक बार फिर से तेजी की ओर रुख कर सकता है. उनके अनुसार शुरुआत में सोना 38,380 रुपये के स्तर को छू सकता है.

यह भी पढ़ें: सोना (Gold) दिसंबर अंत तक 42 हजार रुपये हो सकता है, जानकारों का अनुमान

हालांकि निवेशकों को 37,700 रुपये के महत्वपूर्ण लेवल को ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि इसके टूटने पर तेजी की धारणा बदल सकती है और गिरावट का रुख फिर से देखने को मिल सकता है. उनका कहना है कि MCX पर आज के कारोबार में 37,700 रुपये का मजबूत सपोर्ट और 38,380 रुपये का रेसिस्टेंस है.

चांदी में भी तेजी के संकेत
वहीं अगर चांदी के टेक्निकल चार्ट की बात करें तो बीते सत्र में भाव ने निगेटिव जोन में ट्रेड किया था. हालांकि अभी ये ओवरसोल्ड लेवल से बाहर आ चुका है. उनका कहना है कि अब चांदी की कीमतों में तेजी का रुझान बनता हुआ दिख रहा है. उनका कहना है कि शुरुआत में MCX पर चांदी में 46,950 रुपये का लक्ष्य हासिल हो सकता है. आज के कारोबार में चांदी में 45,350 रुपये का सपोर्ट और 46,950 रुपये का रेसिस्टेंस है.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स में 582 प्वाइंट की तेजी, निफ्टी 11,750 के ऊपर

आज के लिए क्या बनाएं रणनीति
अजय केडिया के मुताबिक आज के कारोबारी सत्र में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 37,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके मुनाफा कमाया जा सकता है. सोना दिसंबर में 37,700 रुपये का स्टॉपलॉस भी लगाया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,100 रुपये का लक्ष्य लगाया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 46,200 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 45,700 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 47,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.