logo-image

Gold Import: अप्रैल से अक्टूबर के दौरान घट गया सोने का इंपोर्ट, जानें वजह

Gold Import: सोने के आयात में कमी से वित्त वर्ष 2019-20 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान व्यापार घाटा 94.72 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 116.15 अरब डॉलर था.

Updated on: 25 Nov 2019, 12:08 PM

नई दिल्ली:

Gold Import: देश में सोने का आयात अप्रैल से अक्टूबर के दौरान 9 फीसदी घटकर 17.63 अरब डॉलर (करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये) दर्ज किया गया है. सोने के आयात का असर चालू खाता घाटा (CAD) पर पड़ता है. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार पीली धातु का आयात 2018-19 की इसी अवधि में 19.4 अरब डॉलर रहा था. सोने के आयात में कमी से वित्त वर्ष 2019-20 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान व्यापार घाटा 94.72 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 116.15 अरब डॉलर था.

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस (Insurance) आज की उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी के लिए क्यो हैं जरूरी, जानें यहां

अक्टूबर में 5 फीसदी बढ़ा था सोने का इंपोर्ट
सोने के आयात में इस साल जुलाई से ही नकारात्मक वृद्धि है. हालांकि, अक्टूबर में यह करीब 5 फीसदी बढ़कर 1.84 अरब डॉलर रहा था. बता दें कि भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है और इस आयात के जरिए आभूषण उद्योग की मांग को पूरा किया जाता है. मात्रा के हिसाब से देश में सोने का सालाना 800 से 900 टन आयात होता है. सरकार ने व्यापार घाटा और चालू खाते के घाटे पर सोने के आयात के नकारात्मक प्रभाव कम करने के लिए इस साल के बजट में पीली धातु पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत किया था. उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार क्षेत्र में काम कर रही कंपनियां उच्च शुल्क के कारण अपना विनिर्माण आधार पड़ोसी देशों में स्थानांतरित कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 25 Nov 2019: सोने-चांदी में आज गिरावट के साथ कारोबार की आशंका, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

GJEPC ने इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की
रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (GJEPC) ने आयात शुल्क (Import Duty) में कमी की मांग की है. रत्न एवं आभूषण (Jems & Jewellery) निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान करीब 2 प्रतिशत घटकर 18.3 अरब डॉलर रहा. देश में सोने का आयात पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में करीब 3 प्रतिशत घटकर 32.8 अरब डॉलर दर्ज किया गया था.