logo-image

रत्न-आभूषण का एक्सपोर्ट (Gems And Jewellery Exports) क्यों घट गया, जानिए इसकी बड़ी वजह

Gems And Jewellery Exports: दिसंबर 2019 में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात साल भर पहले की तुलना में 1.28 प्रतिशत गिरकर 17,337.52 करोड़ रुपये रह गया.

Updated on: 10 Jan 2020, 09:56 AM

मुंबई:

Gems And Jewellery Exports: भू-राजनीतिक तनाव (Geo Political Tension) और बड़े विकसित बाजारों की मांग में नरमी से दिसंबर 2019 में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात साल भर पहले की तुलना में 1.28 प्रतिशत गिरकर 17,337.52 करोड़ रुपये रह गया. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (Gems and Jewellery Export Promotion Council-GJEPC) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2018 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 17,561.98 करोड़ रुपये रहा था.

यह भी पढ़ें: 2020 में क्या रहेगा सोने का आउटलुक, जानिए इससे जुड़ी हर बात

अप्रैल-दिसंबर में कुल एक्सपोर्ट 4.37 फीसदी घटा
वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान अप्रैल से लेकर दिसंबर तक रत्नों एवं आभूषणों का कुल निर्यात 4.37 प्रतिशत गिरकर 1,94,906.30 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में 2,03,812.21 करोड़ रुपये के रत्न एवं आभूषण निर्यात किये गये. वहीं तराशे व पॉलिश किये गये हीरों का निर्यात दिसंबर 2019 में 3.92 प्रतिशत गिरकर 8,926.58 करोड़ रुपये रहा.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

पूरे वित्त वर्ष के पहले नौ महीने के दौरान तराशे व पॉलिश किये गये हीरों का निर्यात 17.14 प्रतिशत गिरकर 1,03,225.90 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, स्वर्ण आयात दिसंबर में 1.43 प्रतिशत बढ़कर 5,624.75 करोड़ रुपये और पहले नौ महीने के दौरान 6.12 प्रतिशत बढ़कर 65,623.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 10 Jan: आज सोने-चांदी में गिरावट की आशंका जता रहे हैं एक्सपर्ट, जानिए क्यों

2020 में कैसा रहेगा सोने का मार्केट
जानकारों की मानें तो 2020 में सोने में निवेशकों को शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद है. उनका कहना है कि 2020 में जियो पॉलिटिकल तनाव, करेंसी वॉर, अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर और ब्रेग्जिट (BREXIT) जैसे मुद्दों की वजह से सोने में तेजी बनी रहने की संभावना है. इसके अलावा अमेरिका और ईरान में तनाव बनी रहने की संभावना है जिससे आने वाले दिनों में सोना फिर रिकॉर्ड ऊंचाई को छू सकता है. (इनपुट भाषा)