logo-image

थोक महंगाई ने दिया झटका, मार्च में 3.18 फीसदी पहुंचा आंकड़ा

देश में खाद्य वस्तुओं और ईंधन के दाम बढ़ने से मार्च में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर फरवरी के 2.93 फीसदी से बढ़कर मार्च में 3.18 फीसदी हो गई.

Updated on: 15 Apr 2019, 04:59 PM

नई दिल्ली:

देश में खाद्य वस्तुओं और ईंधन के दाम बढ़ने से मार्च में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर फरवरी के 2.93 फीसदी से बढ़कर मार्च में 3.18 फीसदी हो गई. थोक मूल्य आधारित महंगाई के आधिकारिक आंकड़े सोमवार को जारी किए गए. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में सब्जियों के दाम में 28.13 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि फरवरी में सब्जियों के दाम में 6.82 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी.

खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर फरवरी महीने के 4.28 फीसदी से बढ़कर 5.68 फीसदी हो गई.

इसे भी पढ़ें: शशि थरूर के बयान पर बीजेपी बोली, राहुल मांगे मांफी

ईंधन व शक्ति (पावर) की महंगाई दर फरवरी के 2.23 फीसदी से बढ़कर 5.41 फीसदी हो गई.

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर पिछले साल के मार्च महीने में 2.74 फीसदी थी जो इस साल मार्च में बढ़कर 3.18 फीसदी हो गई. थोक मंहगाई दर इस साल फरवरी में 2.93 फीसदी दर्ज की गई थी.