logo-image

थोक महंगाई दर फरवरी में 2.9 फीसदी तक बढ़ी

देश में थोक मूल्य आधारित सालाना महंगाई दर इस साल फरवरी में 2.93 फीसदी दर्ज की गई, जबकि पिछले साल के फरवरी महीने में थोक महंगाई दर 2.74 फीसदी रही थी.

Updated on: 14 Mar 2019, 05:08 PM

नई दिल्ली:

देश में थोक मूल्य आधारित सालाना महंगाई दर इस साल फरवरी में 2.93 फीसदी दर्ज की गई, जबकि पिछले साल के फरवरी महीने में थोक महंगाई दर 2.74 फीसदी रही थी. थोक मूल्य आधारित मुद्रा स्फीति दर के आंकड़े गुरुवार को जारी किए गए. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई इस साल फरवरी में पिछले महीने जनवरी से भी अधिक दर्ज की गई है. जनवरी 2019 में थोक महंगाई दर 2.76 फीसदी दर्ज की गई थी.

थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़ों की अपनी समीक्षा में मंत्रालय ने कहा, "मासिक डब्ल्यूपीआई आधारित सालाना महंगाई दर फरवरी 2.93 फीसदी (अस्थाई) दर्ज की गई, जोकि पूर्व महीने जनवरी की महंगाई दर 2.76 फीसदी से अधिक है, जबकि पिछले साल फरवरी में थोक महंगाई दर 2.74 फीसदी दर्ज की गई थी."

मंत्रालय के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अब तक महंगाई दर पिछले साल की समान अवधि के 2.56 फीसदी के मुकाबले 2.75 फीसदी रही है.