logo-image

ऑयल इंडिया का तिमाही लाभ 27% गिर कर 627 करोड़ रुपये

यह पिछले साल इसी तिमाही के लाभ से 27.2 प्रतिशत कम है. पिछले साल दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 862.01 करोड़ रुपये था.

Updated on: 09 Nov 2019, 10:43 PM

Delhi:

सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड को सितंबर तिमाही में 627.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ. यह पिछले साल इसी तिमाही के लाभ से 27.2 प्रतिशत कम है. पिछले साल दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 862.01 करोड़ रुपये था. कंपनी ने शेयर बाजार को शनिवार को दी गयी सूचना में कहा है कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय घट कर 3,481.52 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी दौरान 4,031.41 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी की कारोबार से आय 3,213.61 करोड़ रुपये रही.

यह भी पढ़ें- पिछले ढाई साल में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 18 बार गए अयोध्या :BJP नेता

पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 3,743.58 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कर और अन्य प्रावधानों से पूर्व का मार्जिन एक साल पहले के 44 प्रतिशत से घट कर 43 प्रतिशत रहा. कंपनी को आलोच्य तिमाही में कच्चे तेल से औसत आमदनी प्रति बैरल 61.30 डॉलर रही . एक साल पहले इसी दौरान प्रति बैरल प्राप्ति 73.42 डॉलर की थी. चालू वित्त वर्ष की प्रथम छमाही में कंपनी ने 16.3 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन किया. एक साल पहले इसी छमाही में उत्पादन 17 लाख टन था. इसी दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन 145.9 करोड़ घन मीटर रहा.

एक साल पहले इसी अवधि में गैस उत्पादन 143 करोड़ घन मीटर था. अंतरराष्ट्रीय बजार में तेल के दाम गिरने से कच्चे तेल से प्राप्ति 12.23 प्रतिशत घट गयी. इसके विपरीत प्राकृतिक गैस से कंपनी को प्रति एमएमबीटीयू (इकाई) 3.69 डॉलर मिले जबकि एक पहले अप्रैल-सितंबर छमाही में गैस बिक्री से प्रप्ति 3.06 डॉलर प्रति इकाई था.