logo-image

इकोनॉमी (Economy) को निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का बूस्टर डोज, 10 बड़े फैसलों से बाजार में दीवाली

निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए कॉर्पोरेट टैक्स (Corporate Tax) घटाने का प्रस्ताव किया है.

Updated on: 20 Sep 2019, 12:30 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए कॉर्पोरेट टैक्स (Corporate Tax) घटाने का प्रस्ताव किया है. सरकार का ये प्रस्ताव घरेलू कंपनियों और नई कंपनियों के लिए है. कॉर्पोरेट टैक्स को घटाने के प्रस्ताव को अध्यादेश के जरिए लागू किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा है कि बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी होगा. साथ ही मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी टैक्स को घटाया जाएगा. वित्त मंत्री ने मिनिमम अल्टरनेट टैक्स (MAT) से राहत और कैपिटल मार्केट के लिए कैपिटल गेन टैक्स पर बढ़ा हुआ सरचार्ज हटाने का बड़ा फैसला लिया है. वित्त मंत्री की इन घोषणाओं के बाद शेयर मार्केट में जोरदार तेजी भी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार EPFO के फंड को लेकर कर सकती है बड़ा फैसला, 6 करोड़ कर्मचारियों पर होगा बड़ा असर

अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सरकार के 10 बड़े फैसले

  1. वित्त मंत्री ने कॉर्पोरेट टैक्स (Corporate Tax) घटाने का प्रस्ताव दिया
  2. सरचार्ज और सेस के साथ 25.17 फीसदी कॉर्पोरेट टैक्स लगेगा
  3. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मिनिमम अल्टरनेट टैक्स (MAT) को खत्म कर दिया
  4. बगैर किसी छूट के इनकम टैक्स (Income Tax) 22 फीसदी होगा
  5. मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए टैक्स घटेगा
  6. शेयर बायबैक पर बढ़ा हुआ टैक्स वापस लिया गया
  7. शेयर बायबैक पर 20 फीसदी टैक्स लागू नहीं होगा
  8. डेरिवेटिव, सिक्योरिटीज पर सरचार्ज नहीं बढ़ेगा
  9. टैक्स घटाने का अध्यादेश पास हो चुका है: वित्त मंत्री
  10. इन घोषणाओं से सरकार का 1.45 लाख करोड़ का राजस्व घटेगा