logo-image

अगस्त में GST से मिले 90,669 करोड़ रुपये, जुलाई के मुकाबले आई कमी

अगस्त महीने में सरकार का गुड्स एंड सर्विसेज (जीएसटी) टैक्स कलेक्शन 90,669 करोड़ रुपये रहा है। जीएसटी को 1 जुलाई से देश भर में लागू किया गया था।

Updated on: 27 Sep 2017, 12:01 AM

highlights

  • अगस्त महीने में सरकार का गुड्स एंड सर्विसेज (जीएसटी) टैक्स कलेक्शन 90,669 करोड़ रुपये रहा है
  • संशोधित अनुमान के मुताबिक जुलाई में सरकार का जीएसटी संग्रह 94,063 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली:

अगस्त महीने में सरकार का गुड्स एंड सर्विसेज (जीएसटी) टैक्स कलेक्शन 90,669 करोड़ रुपये रहा है। जीएसटी को 1 जुलाई से देश भर में लागू किया गया था।

संशोधित अनुमान के मुताबिक जुलाई में सरकार का जीएसटी संग्रह 94,063 करोड़ रुपये रहा जबकि सरकार का लक्ष्य 92,283 करोड़ रुपये का था। सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'जीएसटी के तहत सरकार को अगस्त महीने में 90,669 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।' 

जीएसटी से सरकार ने अगस्त में 90,669 करोड़ रुपये इकट्ठा किए, जबकि अभी तक मात्र 55 प्रतिशत व्यापारियों ने ही रिटर्न दाखिल किया है।

वित्त मंत्रालय कहा, 'विभिन्न स्लैब के तहत 25 सितंबर तक भुगतान की गई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की कुल राशि 90,669 करोड़ रुपये है। अगस्त में जिन कारोबारियों को रिटर्न दाखिल करनी थी, उनकी कुल संख्या 68.20 लाख है, जिनमें से 37.63 लाख ने जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए हैं।'

अगस्त माह के लिए जीएसटी भुगतान और जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर थी।

बयान में कहा गया है, 'अगस्त के कुल जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी राजस्व 14,402 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी राजस्व 21,067 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी राजस्व 47,377 करोड़ रुपये (इसमें आयात से आईजीएसटी 23,180 करोड़ रुपये), और मुआवजा कर 7,823 करोड़ रुपये (इसमें 547 करोड़ रुपये आयात से है) है।'

इस धनराशि में जाहिर तौर पर 10.24 लाख उन कारोबारियों द्वारा किए जाने वाले जीएसटी भुगतान को शामिल नहीं किया गया है, जिन्होंने समायोजन योजना का विकल्प चुना है।

नोटबैन, जीएसटी से जीडीपी को दोहरा झटका : मनमोहन सिंह