logo-image

पेट्रोल-डीजल के दामों में सोमवार को भी बढ़ोतरी जारी, जानें आज आपके शहर में क्या है रेट

पेट्रोल-डीजल के दामों में रविवार के बाद सोमवार को भी बढ़ोतरी का दौर जारी है. सोमवार को पेट्रोल के दामों में 38 पैसे की वृद्धि दर्ज़ की गई वहीं डेजील के दामों में 49 पैसे की.

Updated on: 14 Jan 2019, 07:28 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल-डीजल के दामों में रविवार के बाद सोमवार को भी बढ़ोतरी का दौर जारी है. सोमवार को पेट्रोल के दामों में 38 पैसे की वृद्धि दर्ज़ की गई वहीं डेजील के दामों में 49 पैसे की. यानी ताज़ा दाम बढ़ोतरी के बाद सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 70.13 रुपये/लीटर और डीजल 64.18 रुपये/लीटर मिल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 75.39 रुपये/लीटर और डीजल 66.18 रुपये/लीटर, कोलकाता में 72.24 रुपये/लीटर डीजल 65.95 रुपये/लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 72.79 और डीजल 67.78 रुपये/लीटर मिल रहा है. बता दें कि परिवहन ईंधन की कीमतों में इस महीने छठी बार बढ़ोतरी हुई है.

इस बीच एक जनवरी से तेल उत्पादकों द्वारा उत्पादन में कटौती के बाद वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी है.

इससे पहले रविवार को ईंधन की कीमतों में तेजी रही. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने चार प्रमुख मेट्रो में रविवार को पेट्रोल के दाम में 49 से 60 पैसे प्रतिलीटर, जबकि डीजल की कीमतों में 59 से 75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रविवार को 69.75 प्रति लीटर, जबकि कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में ईंधन की कीमत क्रमश: 71.87 रुपये, 75.39 रुपये व 72.40 रुपये प्रति लीटर रही.