logo-image

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छठे दिन जारी वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को नए साल में पहली बार पेट्रोल 71 रुपये के क़रीब चला गया है.

Updated on: 15 Jan 2019, 07:36 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छठे दिन जारी वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को नए साल में पहली बार पेट्रोल 71 रुपये के क़रीब चला गया है. वहीं डीजल भी दिल्ली में 64 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम पर मिलने लगा है. नोएडा में भी पेट्रोल का दाम 70 रुपये लीटर से उंचा हो गया है. तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. वहीं डीजल के दाम में दिल्ली में 29 पैसे प्रति लीटर और मुंबई में 31 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.41 रुपये और 76.05 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं इन दोनों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.47 रुपये और 67.49 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

इस बीच एक जनवरी से तेल उत्पादकों द्वारा उत्पादन में कटौती के बाद वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी है.

इससे पहले सोमवार को भी ईंधन की कीमतों में तेजी रही. सोमवार को पेट्रोल के दामों में 38 पैसे की वृद्धि दर्ज़ की गई वहीं डीजल के दामों में 49 पैसे की. यानी ताज़ा दाम बढ़ोतरी के बाद सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 70.13 रुपये/लीटर और डीजल 64.18 रुपये/लीटर मिल रहा है.

और पढ़ें- कर्नाटक में फिर से विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप, कुमारस्वामी ने कहा- सरकार स्थिर बनी रहेगी

जबकि मुंबई में पेट्रोल 75.39 रुपये/लीटर और डीजल 66.18 रुपये/लीटर, कोलकाता में 72.24 रुपये/लीटर डीजल 65.95 रुपये/लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 72.79 और डीजल 67.78 रुपये/लीटर मिल रहा है. बता दें कि परिवहन ईंधन की कीमतों में इस महीने छठी बार बढ़ोतरी हुई है.