logo-image

December 2018 : मारुति और टाटा की बिक्री घटी, हुंडई और महिन्‍द्र की बढ़ी

दिसंबर 2018 में देश में सबसे बड़ी कार (Car) कंपनी मारुति की बिक्री में कमी दर्ज की गई है.

Updated on: 02 Jan 2019, 10:36 AM

नई दिल्‍ली:

दिसंबर 2018 में देश में सबसे बड़ी कार (Car) कंपनी मारुति की बिक्री में कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा टाटा मोटर्स की बिक्री भी घटी है. हालांकि हुंडई और महिन्‍द्र की बिक्री में बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई।

जानें मारुति का हाल
मारुति सुजुकी इंडिया की कार (Car) की कुल बिक्री में दिसंबर में 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकार को दी. कंपनी के मुताबिक, पिछले महीने उसने कुल 1,28,338 कार (Car) की बिक्री की, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने कुल 1,30,066 कार (Car) की बिक्री की थी.
कंपनी की कार (Car) की बिक्री में निर्यात में जारी भारी गिरावट का भी असर पड़ा और समीक्षाधीन अवधि में इसमें 36.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 6,859 वाहनों का निर्यात किया गया. हालांकि कंपनी की घरेलू बिक्री में दिसंबर में साल-दर-साल आधार पर 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि कुल 1,21,479 वाहनों की रही.
कंपनी के घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में दिसंबर में एक फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 1,19,804 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में इस दौरान 130.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 1,675 वाहनों की बिक्री हुई.

और पढ़ें : 45 की उम्र में शुरू करें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति

टाटा मोटर्स की बिक्री भी घटी
टाटा मोटर्स की बिक्री में दिसंबर में साल-दर-साल आधार पर 7.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले महीने कुल 50,440 कार (Car) की बिक्री की, जबकि साल 2017 के दिसंबर में कंपनी ने कुल 54,627 वाहनों की बिक्री की थी.
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (वाणिज्यिक वाहन कारोबार) गिरीश वाघ के हवाले से एक बयान में कहा गया, "समीक्षाधीन अवधि में, उपभोक्ता भावना थोड़ी मंद रही, क्योंकि ग्राहक नए वाहनों को खरीदने से पहले ईंधन की कीमतों और लाभप्रदता जैसे कारकों में सुधार देखने का इंतजार कर रहे थे." वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में कुल 36,180 वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि की तुलना में 10.6 फीसदी कम है, जोकि 40,447 वाहनों की बिक्री हुई थी.
बयान में कहा गया, "साल 2018 के दिसंबर में उद्योग को तरलता के संकट के साथ ही उच्च ब्याज दरों और बढ़ती ईंधन कीमतों का सामना करना पड़ा, जिससे वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री लगातार प्रभावित हो रही है."

और पढ़ें : Post Office ने दी नेटबैंकिंग की सुविधा, ऐसे करें एक्‍टिव

हालांकि एमएंडएम की कार (Car) की बिक्री बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की बिक्री में दिसंबर (2018) में एक फीसदी का इजाफा दर्ज किया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी और कहा कि तरलता में कमी और उपभोक्ताओं में खरीद भावना में कमी के कारण कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई है. कंपनी ने 2018 के दिसंबर में कुल 39,755 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के इसी महीने में कंपनी ने कुल 39,200 वाहनों की बिक्री की थी.
समीक्षाधीन माह में कंपनी के मध्यम से भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में सबसे अधिक कमी दर्ज की गई है, जो कि 31 फीसदी रही, जबकि वाणिज्यिक वाहनों के खंड में कंपनी ने कुल 16,906 वाहनों की बिक्री की, जो कि चार फीसदी की गिरावट है. एमएंडएम के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वढेरा ने कहा, "..घरेलू बाजार में, तरलता की कमी और ग्राहकों में खरीद भावना की कमी जैसी चुनौतियों के कारण दिसंबर में बिक्री में अच्छी वृद्धि दर नहीं रही."
हालांकि पिछले महीने कंपनी के निर्यात में 38 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और कंपनी ने कुल 3,065 वाहनों का निर्यात किया. कंपनी ने बताया, "चालू वित्त वर्ष के प्रथम नौ महीनों में बिक्री में 13 फीसदी की अच्छी तेजी दर्ज की गई है, और विशेष रूप से निर्यात में हमने मजबूत प्रदर्शन किया है."

और पढ़ें : ऐसे शुरू करें बच्‍चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति

हुंडई की बिक्री भी बढ़ी
हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को दिसंबर 2018 में बिक्री में 4.8 फीसदी की वृद्धि की जानकारी दी है, जिसमें निर्यात के आंकड़े भी शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में उसके कुल 42,093 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 के दिसंबर में कुल 40,158 वाहनों की बिक्री हुई थी.
साल 2018 में पूरे साल के दौरान वाहन दिग्गज ने अपनी 'व्यापार योजना 2018' के लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया और अब तक सबसे उच्चतम 5,50,002 वाहनों की घरेलू बिक्री और निर्यात समेत कुल 7,10,012 वाहनों की बिक्री की. कंपनी की साल 2018 में कुल बिक्री में 4.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 7,10,012 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 में कंपनी ने कुल 6,78,221 वाहनों की बिक्री की थी.
साल 2018 में कंपनी की घरेलू बिक्री में 4.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 5,50,002 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 में कुल 5,27,320 वाहनों की बिक्री हुई थी. साल 2018 में निर्यात में कुल छह फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 1,60,010 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 में कंपनी ने कुल 1,50,901 वाहनों का निर्यात किया था. हुंडई मोटर इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख विकास जैन ने कहा, "कैलेंडर वर्ष 2018 हुंडई मोटर इंडिया के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा और हम घरेलू बाजार में अब तक की सर्वाधिक 5,50,002 वाहनों की बिक्री की, जो कि पिछले साल की तुलना में 4.3 फीसदी अधिक है."