logo-image

ऑटो सेक्टर के आकंड़े जारी हुए, मारुति सुजुकी समेत कई कंपनियों के नतीजे आए सामने

1 मार्च को ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के नतीजे सामने आए हैं। कार सेग्मेंट की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी ने सालाना आधार पर फरवरी महीने में 11 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त दर्ज की है।

Updated on: 01 Mar 2017, 08:10 PM

नई दिल्ली:

1 मार्च को ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के नतीजे सामने आए हैं। कार सेग्मेंट की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी ने सालाना आधार पर फरवरी महीने में 11 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त दर्ज की है। वहीं टाटा मोटर्स, आयशर और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनियों के भी आंकड़े सामने आए है। 

मारुति सुजुकी

फरवरी महीने में मारुति सुजुकी की बिक्री 11% से ज्यादा बढ़ी है। इस महीने साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी की बिक्री 1.30 लाख यूनिट बिकीं। जबकि पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा कुल 1.17 लाख था।

इसके अलावा मारुति के एक्सपोर्ट दर में भी उछाल आया है। सालाना आधार पर फरवरी में कंपनी का एक्सपोर्ट 2.2 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने फरवरी महीने में 9545 यूनिट वाहन एक्सपोर्ट किए जबकि पिछले साल फरवरी में मारुति सुजुकी ने 9336 वाहनों का एक्सपोर्ट किया था।

आयशर मोटर्स

दोपहिया वाहन कंपनी आयशर के भी फरवरी महीने के आंकड़े पेश हुए। कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 19% की बढ़त दर्ज हुई है। सालाना आधार पर फरवरी में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 58,439 यूनिट रही।

पिछले साल फरवरी में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री 49,156 यूनिट रही थी। रॉयल एनफील्ड के एक्सपोर्ट में भी बढ़त दर्ज की गई है। सालाना आधार पर फरवरी में रॉयल एनफील्ड का एक्सपोर्ट 1,589 यूनिट से 7 फीसदी बढ़कर 1,702 यूनिट रहा।

अशोक लेलैंड

कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री फरवरी में 5% बढ़ी है। सालाना आधार पर फरवरी में अशोक लेलैंड की बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 14,067 यूनिट रही है। जबिक पिछले साल इस दौरान अशोक लेलैंड की बिक्री 13,403 यूनिट रही थी।

सालाना आधार पर फरवरी में अशोक लेलैंड के लाइट कमर्शियल वाहनों की बिक्री 2605 यूनिट से 5.1 फीसदी बढ़कर 2738 यूनिट रही। जबकि मध्यम और भारी कमर्शियल वाहनों की बिक्री 10,798 यूनिट से 4.9 फीसदी बढ़कर 11,329 यूनिट रही।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर फरवरी में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 2.9 फीसदी घटकर 42,714 यूनिट रही है। जबकि पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 44,022 यूनिट था।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के एक्सपोर्ट में भी गिरावट ही दिखी है। सालाना आधार पर फरवरी में महिंद्रा एंड महिंद्रा का एक्सपोर्ट 2654 यूनिट से 13 फीसदी घटकर 2300 यूनिट रहा है।

सालाना आधार पर फरवरी में महिंद्रा एंड महिंद्रा पैसेंजर वाहनों की बिक्री 23,718 यूनिट से 13 फीसदी घटकर 20,605 यूनिट रही है तो कमर्शियल वाहनों की बिक्री 13,864 यूनिट से बढ़कर 16,383 यूनिट रही।

जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टरों की बिक्री 13,574 यूनिट से 11 फीसदी बढ़कर 15,007 यूनिट रही है। जबकि ट्रैक्टरों का एक्सपोर्ट 872 यूनिट से 35 फीसदी बढ़कर 1173 यूनिट रहा है।

टाटा मोटर्स

सालाना आधार पर फरवरी में टाटा मोटर्स की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई। फरवरी में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 47,573 यूनिट रही है जो पिछले साल फरवरी में कुल 46,674 यूनिट थी।

सालाना आधार पर फरवरी में घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की बिक्री 41,532 यूनिट से 3 फीसदी बढ़कर 42,679 यूनिट रही है। सालाना आधार पर फरवरी में टाटा मोटर्स के पैसेंजर वाहनों की बिक्री 10,957 यूनिट से 12 फीसदी बढ़कर 12,272 यूनिट रही है।

जबकि कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। कंपनी फरवरी में कमर्शियल वाहनों की कुल 30,407 यूनिट ही बेच सकी जबकि पिछले साल 30,714 यूनिट बिकीं थी।

वहीं कंपनी के मीडियम एंड हैवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री 14,882 यूनिट से 1 फीसदी बढ़कर 15,031 यूनिट रही है। इसके अलावा बसों की बिक्री में 30 प्रतिशत का उछाल हुआ है।

टीवीएस मोटर्स

फरवरी महीने में टीवीएस मोटर की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। सालाना आधार पर फरवरी में टीवीएस मोटर की बिक्री 3.6 फीसदी घटकर 2.11 लाख यूनिट रही जो कि पिछले साल फरवरी में 2.19 लाख यूनिट थी।

वहीं, 2-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री 2.11 लाख यूनिट से 2.3 फीसदी घटकर 2.06 लाख यूनिट रही है। हालांकि सालाना आधार पर फरवरी में टीवीएस मोटर के स्कूटरों की बिक्री 67,089 यूनिट से 2.9 फीसदी बढ़कर 69,020 यूनिट रही है।

विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें