logo-image

खुशखबरी, आम आदमी को महंगाई से मिलेगी राहत, एशियाई विकास बैंक (ADB) का अनुमान

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने रुपये में मजबूती और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के पूर्वानुमान में कटौती के कारण चालू वित्त वर्ष में भारत की मुद्रास्फीति यानि महंगाई का पूर्वानुमान घटाकर 4.10 फीसदी कर दिया है.

Updated on: 22 Jul 2019, 09:51 AM

highlights

  • एशियाई विकास बैंक ने चालू वित्त वर्ष में भारत की महंगाई का पूर्वानुमान घटाकर 4.10 फीसदी किया
  • भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 2019-20 के लिए 0.20 फीसदी घटाकर 7 फीसदी कर दिया है
  • ADB ने दक्षिण एशिया के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान 4.70 फीसदी से घटाकर 4.50 फीसदी किया

नई दिल्ली:

आम आदमी को चालू वित्त वर्ष में महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने रुपये में मजबूती और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के पूर्वानुमान में कटौती के कारण चालू वित्त वर्ष में भारत की मुद्रास्फीति यानि महंगाई का पूर्वानुमान घटाकर 4.10 फीसदी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता से रुपये में गिरावट, 10 पैसे गिरकर खुला भाव

एडीबी ने एशियाई विकास परिदृश्य 2019 के साथ कहा कि भारत दक्षिण एशिया क्षेत्र की मुद्रास्फीति को कम करने का मुख्य कारक रहेगा. गौरतलब है कि इससे पहले एशियाई विकास बैंक ने चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर 4.30 फीसदी रहने का अनुमान जताया था.

यह भी पढ़ें: Alert! चेक कर लें कहीं आपका पैन कार्ड (PAN Card) रद्द तो नहीं हो गया

दक्षिण एशिया के लिए भी घटाया अनुमान
एडीबी ने दक्षिण एशिया के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान 4.70 फीसदी से घटाकर 4.50 फीसदी कर दिया है. परिदृश्य में भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 2019-20 के लिए 0.20 फीसदी घटाकर सात फीसदी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price Outlook 22 July: सोमवार को कैसा रहेगा सोने-चांदी का बाजार, जानें दिग्गजों की राय

एडीबी ने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति में अनुमान से कम तेजी, अक्टूबर 2018 के बाद रुपये में मजबूती और जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान में कमी के कारण भारत की मुद्रास्फीति का अनुमान 0.20 फीसदी घटाकर 2019-20 के लिए 4.10 फीसदी और 2020-2021 के लिए 4.40 फीसदी किया जाता है.

यह भी पढ़ें: लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल स्थिर, कच्चे तेल में तेजी से बढ़ सकते हैं भाव

थोक महंगाई 2 साल के निचले स्तर पर
बता दें कि जून 2019 के दौरान थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर घटकर 23 महीने के निचले स्तर 2.02 फीसदी पर आ गई है. सब्जियां, ईधन और बिजली के सामानों की कीमतों में कमी की वजह से थोक महंगाई में कमी देखने को मिली है. जून 2018 में थोक महंगाई दर 5.68 फीसदी दर्ज की गई थी. हालांकि जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.18 फीसदी हो गई.