logo-image

Apple ने किया iPad Pro और MacBook Air की कीमतों का खुलासा, जानें भारत में दाम

प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल (Apple ) ने बुधवार को भारत में हाल ही में लॉन्च किए आईपैड प्रो (iPad Pro), मैकबुक एयर (MacBook Air) और मैक मिनी (Mac Mini) की कीमत की पुष्टि की.

Updated on: 31 Oct 2018, 12:27 PM

नई दिल्‍ली:

प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल (Apple ) ने बुधवार को भारत में हाल ही में लॉन्च किए आईपैड प्रो (iPad Pro), मैकबुक एयर (MacBook Air) और मैक मिनी (Mac Mini) की कीमत की पुष्टि की. 11 इंची आईपैड प्रो की कीमत 71,900 रुपये से शुरू है. यह वाई-फाई मॉडल (Wi-Fi model) है, जबकि वाई-फाई प्लस सेलुलर मॉडल की कीमत 85,900 रुपए से शुरू है. एप्पल ने मंगलवार को ऑलस्क्रीन डिजाइन में आईपैड प्रो पेश किया था.

-12.9 इंची आईपैड प्रो (Wi-Fi model) की कीमत 89,900 रुपये से शुरू है जबकि वाई-फाई प्लस सेलुलर मॉडल की कीमत 103,900 रुपए से शुरू है.

-आईपैड प्रो के लिए दूसरी पीढ़ी की एप्पल पेंसिल 10,900 रुपये में उपलब्ध होगी.

-आईपैड प्रो मॉडल भारत में 2018 के अंत से बिकना शुरू हो जाएंगे.