logo-image

अलीबाबा की वित्तीय इकाई एंट फाइनैंशियल ने किया मनीग्राम का अधिग्रहण

ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने मनीग्राम को खरीदने का सौदा किया है। एंट फाइनैंशियल ने यह सौदा 88 करोड़ डॉलर में किया है।

Updated on: 27 Jan 2017, 05:56 PM

highlights

  • एंट फाइनैंशियल ने मनीग्राम को किया खरीदने का सौदा
  • 88 करोड़ डॉलर में मनीग्राम को खरीदेगा एंट फाइनैंशियल

नई दिल्ली:

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की वित्तीय इकाई एंट फाइनैंशियल ने मनीग्राम को खरीदने का सौदा किया है। एंट फाइनैंशियल ने यह सौदा 88 करोड़ डॉलर में किया है। इस सौदे के जरिए वह भारत और थाइलैंड के बाद अमेरिका में अपने कारोबार का विस्तार कर सकेगी।

एंट फाइनैंशियल सर्विस ग्रुप के सीईओ एरिक जिंग ने गुरुवार को एक बायन जारी कर इस बात की जानकारी दी है। जिंग के 'मनीग्राम का अधिग्रहण दुनिया भर के उपयोक्ताओं को समावेशी वित्तीय सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है।'

मनीग्राम के मनी ट्रांसफर नेटवर्क में करीब 2.4 अरब बैंक व मोबाइल खाते हैं जो कि अब एंट फाइनैंशियल से जुड़ जाएंगे। बयान में कहा गया है कि मनीग्राम का मुख्यालय डल्लास में ही रहेगा।

इसे भी पढ़ेंः अलीबाबा ने एक साल में 3 करोड़ लोगों को दी नौकरी

एंट फाइनेंशियल का भारत में पेटीएम और थाइलैंड में एसेंड मनी के साथ गठजोड़ है। मनीग्राम के सीईओ एलेक्‍स होम्‍स ने बताया कि एंट फाइनेंशियल एक अच्छा पार्टनर है। यह सौदा तभी पूरा हो पाएगा जब मनीग्राम के शेयरधारकों और नियामकीय मंजूरी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः डिजिटल अर्थव्यवस्था का चमत्कार, चीन में 2035 तक होंगे 40 करोड़ रोजगार