logo-image

Petrol Rate Today 1 December 2019: पेट्रोल के दाम बीते एक साल के उच्चतम स्तर पर, डीजल की कीमत स्थिर

Petrol Rate Today 1 December 2019: पेट्रोल के दाम में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी वृद्धि जारी रही, जबकि डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही.

Updated on: 01 Dec 2019, 12:36 PM

highlights

  • पेट्रोल के दाम में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी वृद्धि जारी रही.
  • पेट्रोल का भाव बीते एक साल से ज्यादा समय के उंचे स्तर पर.
  • डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही.

New Delhi:

पेट्रोल के दाम में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी वृद्धि जारी रही, जबकि डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही. पेट्रोल फिर दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता में सात पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली में सात नवंबर के बाद पेट्रोल के दाम में 2.31 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. बीते सात नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल 72.60 रुपये लीटर था. देश में इस समय पेट्रोल का भाव बीते एक साल से ज्यादा समय के उंचे स्तर पर है. दिल्ली में इससे पहले पेट्रोल का भाव 24 नवंबर 2018 को 75.25 रुपये प्रति लीटर था.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार का बड़ा फैसला, शहीद परिजनों को दिल्ली में मिलेगा सस्ता मकान, 30 लाख का बीमा

ये रहे दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.91 रुपये, 77.61 रुपये, 80.59 रुपये और 77.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है. हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के सरकार गठन से सबसे अधिक फायदे में रही एनसीपी, जानिए कैसे

क्रूड के दामों में गिरावट
अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का फरवरी अनुबंध में शुक्रवार को बीते सत्र से 3.98 फीसदी लुढ़ककर 60.75 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. पिछले सप्ताह 22 नवंबर को ब्रेंट क्रूड का भाव 63.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. बीते सप्ताह तकरीबन तीन डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई.