logo-image

विदेशी मुद्रा (Forex Reserve) और सोने के भंडार में हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है वजह

रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (RBI Monetary Policy) में कहा था कि विदेशी मुद्रा भंडार चार फरवरी को रिकार्ड 471.4 अरब डॉलर पहुंच गया.

Updated on: 08 Feb 2020, 11:37 AM

मुंबई:

देश में 31 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति बढ़ने से मुद्रा भंडार बढ़ा है. रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (RBI Monetary Policy) में कहा था कि विदेशी मुद्रा भंडार चार फरवरी को रिकार्ड 471.4 अरब डॉलर पहुंच गया. इससे पूर्व 24 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.535 अरब डॉलर बढ़कर 466.693 अरब डॉलर पहुंच गया था. आलोच्य सप्ताह में मुद्रा भंडार में वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में वृद्धि है. कुल भंडार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखने वाली विदेशी मुद्रा परिसपंत्ति 4.329 अरब डॉलर बढ़कर 437.248 अरब डॉलर रही.

यह भी पढ़ें: 'मोदी सरकार ने चार लाख करोड़ रुपये फंसे कर्ज की वसूली की'

सोने के भंडार में भी बढ़ोतरी
विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति को डॉलर में बताया जाता है. इसमें अमेरिकी मुद्रा को छोड़कर विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गये यूरो, पौंड और येन जैसी मुद्राओं में मूल्य ह्रास या मूल्य वृद्धि के प्रभाव को शामिल किया जाता है. आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार 28.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.997 अरब डॉलर रहा. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास रखा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 40 लाख डॉलर कम होकर 1.43 अरब डॉलर रहा. देश का आईएमएफ (IMF) के पास मुद्रा भंडार 3.615 अरब डॉलर पर स्थिर रहा.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: RMS कर्मचारियों के लिए आउटस्टेशन अलाउंस को लेकर हुआ बड़ा फैसला

शुक्रवार को कमजोरी के साथ बंद हुए शेयर बाजार
शेयर बाजारों में शुक्रवार को चार दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. कोरोनावायरस से मौतों का सिलसिला जारी रहने के बीच एशियाई बाजारों में गिरावट आई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.18 अंक या 0.40 प्रतिशत के नुकसान से 41,141.85 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,073.36 अंक के निचले स्तर तक गया. इसने 41,394.41 अंक का उच्चस्तर भी छुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.60 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 12,098.35 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 12,073.95 से 12,154.70 अंक के दायरे में रहा. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 1,406.32 अंक या 3.53 प्रतिशत चढ़ा. वहीं निफ्टी 436.50 अंक या 3.74 प्रतिशत के लाभ में रहा.

यह भी पढ़ें: LIC की इन कंपनियों में है बड़ी हिस्सेदारी, IPO के लिए करना होगा ये काम

इन कंपनियों में रही तेजी-मंदी
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक में 2.69 प्रतिशत का नुकसान हुआ. महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और भारती एयरटेल में भी गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 3.30 प्रतिशत तक चढ़ गए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 नुकसान में रहे और 16 में लाभ रहा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘सकारात्मक मौद्रिक समीक्षा के बावजूद कोरोना वायरस की वजह से बाजारों में गिरावट आई. कोरोना वायरस की वजह से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की वृद्धि प्रभावित होने की आशंका है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 8th Feb 2020: फरवरी में अबतक 80 पैसे से ज्यादा सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, देखें पूरी रेट लिस्ट

नायर ने कहा कि सकारात्मक तीसरी तिमाही के नतीजों, तरलता और वित्तीय समर्थन से घरेलू बाजार में मध्यम अवधि में स्थिरता आएगी. बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप में क्रमश: 0.72 प्रतिशत और 0.42 प्रतिशत का लाभ हुआ. चीन में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 636 पर पहुंच गई है. कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने की आशंका के बीच एशियाई बाजारों में गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में थे. अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे टूटकर 71.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. वैश्विक कच्चा तेल बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 0.60 प्रतिशत टूटकर 54.79 डॉलर प्रति बैरल पर था.