logo-image

Coronavirus (Covid-19): लॉकडाउन में आलू, प्याज के दाम नरम, टमाटर हुआ महंगा

Coronavirus (Covid-19): उत्तर भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में बुधवार को टमाटर का थोक भाव 10-22 रुपये प्रति किलो था, जबकि पिछले बुधवार को टमाटर का भाव मंडी में 4-16 रुपये प्रति किलो था.

Updated on: 08 Apr 2020, 03:22 PM

नई दिल्ली:

Coronavirus (Covid-19): देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मंडियों में आलू (Potato) और प्याज (Onion) की आवक बढ़ने से इनकी कीमतों में नरमी आई है, लेकिन टमाटर (Tomato) महंगा हो गया है. टमाटर ही नहीं, जल्द खराब होने वाली दूसरी साग-सब्जियों की आवक घटने से इनकी कीमतों में इजाफा हो गया है. उत्तर भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में बुधवार को टमाटर का थोक भाव 10-22 रुपये प्रति किलो था जबकि पिछले बुधवार को टमाटर का भाव मंडी में 4-16 रुपये प्रति किलो था. महज एक सप्ताह में टमाटर के थोक भाव में छह रुपये प्रति किलो का इजाफा आवक में कमी की वजह से आई है.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटेल ग्राहकों के लिए खुशखबरी, शुरू की ये बड़ी सुविधा

कारोबारियों के अनुसार, टमाटर की आवक घटने के कारण दाम बढ़ा है. आजादपुर कृषि उत्पाद विपणन समिति यानी एपीएमसी से प्राप्त आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को मंडी में टमाटर की आवक 276.8 टन थी जबकि पिछले बुधवार को 777.8 टन थी. हालांकि, आलू और प्याज की आवक बढ़ने से इनकी कीमतों में थोड़ी नरमी आई है. आजादपुर एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, बुधवार को आलू का थोक भाव 8-18 रुपये प्रति किलो जबकि प्याज का भाव 5-16.50 रुपये प्रति किलो था. वहीं, पिछले बुधवार को आलू का थोक भाव 8-19 रुपये जबकि प्याज का 5-17.50 रुपये प्रति किलो था. इस प्रकार आलू और प्याज के दाम में बीते एक सप्ताह के मुकाबले एक रूपया प्रति किलो की नरमी आई है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद नया बिजनेस शुरू करने के लिए कैसे मिलेगा सस्ता पर्सनल लोन, जानिए यहां

आलू और प्याज के दाम में नरमी की वजह आवक में वृद्धि है. आलू की आवक बुधवार को 688.7 टन और प्याज की 688.5 टन थी जबकि बीते बुधवार को आलू और प्याज की आवक क्रमश: 451.9 टन 516.4 टन थी. कारोबारियों ने बताया कि आलू और प्याज खराब नहीं होने वाली सब्जी है और इन्हें कुछ दिनों तक स्टोर में रखा जा सकता है जबकि टमाटर को ज्यादा दिनों तक नहीं रखा जा सकता है, इसलिए इसकी आवक कम रहती है. एक कारोबारी ने बताया कि मंडी में उठाव कम है इसलिए आढ़ती खराब होने वाली सब्जियां ज्यादा नहीं मंगाते हैं.