logo-image

पेट्रोल-डीजल के दाम में इस महीने की सबसे बड़ी कटौती, जानें अपने शहर के रेट

देश के चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल का दाम 27-28 पैसे प्रति लीटर कम हो गया, जबकि डीजल के दाम में 30 से 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई.

Updated on: 25 Jan 2020, 10:51 AM

highlights

  • पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को सबसे बड़ी गिरावट आई है.
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर लगातार तीसरे दिन कटौती की गई है.
  • अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम एसएमएस से भी देख सकते हैं.

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को सबसे बड़ी गिरावट आई है. देश के चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल का दाम 27-28 पैसे प्रति लीटर कम हो गया, जबकि डीजल के दाम में 30 से 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर लगातार तीसरे दिन कटौती की गई है. तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 27 पैसे जबकि चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 30 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है.

यह भी पढ़ेंः CAA पर बीजेपी को मिल सकता है शिवसेना का साथ, 'सामना' ने दिया संकेत

इस महीने की सबसे बड़ी कटौती
इस महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में यह सबसे बड़ी एक दिनी कटौती है. देश की राजधानी दिल्ली में 11 जनवरी के बाद यानी दो सप्ताह में पेट्रोल 1.85 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 1.86 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.16 रुपये, 76.77 रुपये, 79.76 रुपये और 77.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी प्रकार, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 67.31 रुपये, 69.67 रुपये, 70.56 रुपये और 71.11 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

यह भी पढ़ेंः कश्मीर में गिरफ्तार नेताओं को धीरे-धीरे रिहा किया जाए, इंटरनेट बहाली से अमेरिका संतुष्ट

एसएमएस से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.