logo-image

ये हैं दुनिया के वो 5 सबसे अमीर परिवार जिनकी कुल संपत्ति तीन देशों के GDP से भी ज्यादा है

आज हम आपको बताएंगे दुनिया के उन पांच सबसे अमीर परिवारों के बारे में जिनकी कुल संपत्ति इराक, कतर औऱ कुवैत की जीडीपी से भी ज्यादा है.

Updated on: 22 Jan 2020, 03:16 PM

नई दिल्ली:

क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर परिवार कौन-कौन से हैं? आज हम आपको बताएंगे दुनिया के उन पांच सबसे अमीर परिवारों के बारे में जिनकी कुल संपत्ति इराक, कतर औऱ कुवैत की जीडीपी से भी ज्यादा है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर अमीर वॉलटन परिवार है. अमीर वॉलटन परिवार वॉलमार्ट कंपनी का मालिक है. इनकी कुल संपत्ति 190.5 अरब डॉलर है. वहीं दूसरे नंबर पर  मार्स परिवार आता है. यह परिवार  स्नीकर्स चॉकलेट बनाने वाली कंपनी का मालिक है. इस परिवार की कुल संपत्ति 126.5 अरब डॉलर है. इसके बाद तीसरे नंबर पर है कोच परिवार. कोच परिवार कोच इंडस्ट्री का मालिक है. इस परिवार की कुल संपत्ति 124.5 अरब डॉलर है. 

इसके बाद चौथे नंबर पर है सऊदी अरब का राज परिवार अल सऊद परिवार. इस परिवार की कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर है. इसके बाद नंबर आता है वेर्दाईमर परिवार का जो की इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. वेर्दाईमर परिवार  शनेल ब्रांड का मालिक है. इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वो है 57.6 अरब डॉलर.

तो ये हैं वो पांच परिवार जिनकी कुल संपत्ति जिनकी कुल संपत्ति इराक, कतर औऱ कुवैत की जीडीपी से भी ज्यादा है.