logo-image

Budget 2020 : बजट में क्या सस्ता, क्‍या हुआ महंगा, यहां चेक करें पूरी ल‍िस्‍ट

शनिवार को देश का आम बजट 2020-21 (Budget 2020-21) पेश किया जाएगा. महंगाई के दौर से गुजर रहे लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. रोजमर्रा की चीजों से जुड़ी चीजों को लेकर लोगों की विशेष निगाह रहती है.

Updated on: 01 Feb 2020, 12:15 PM

नई दिल्ली:

शनिवार को देश का आम बजट 2020-21 (Budget 2020-21) पेश किया गया. महंगाई के दौर से गुजर रहे लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थीं. रोजमर्रा की चीजों से जुड़ी चीजों को लेकर लोगों की विशेष निगाह रहती है. 2020-21 के आम बजट में कई ऐसे ऐलान हुए हैं जिसके बाद आम लोगों से जुड़ी हुई चीजें महंगी हो जाएंगी. इसके अलावा कई प्रोडक्‍ट्स पर आम लोगों को राहत भी मिली है. आइए जानते हैं कि क्‍या महंगा हुआ है और किस प्रोडक्‍ट पर राहत मिली है. 

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

पंखे महंगे, कस्टम ड्यूटी 10 फीसद से बढ़ाकर 20 फीसद हुई

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

स्टेशनरी होगी महंगी, कस्टम ड्यूटी 10 फीसद से बढ़ाकर 20 फीसद की गई

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

मोबाइल फोन होंगे महंगे

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

विदेशी फर्नीचर पर कस्टम ड्यूटी बढ़कर 25 फीसद हुई

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

घरेलू उपकरणों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़कर हुई 20 फीसद

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

घरेलू उपकरणों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, होंगे महंगे

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

सिगरेट और तंबाकू पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी, होंगे महंगे

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

ऑटो और ऑटो पार्ट पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी. होंगे महंगे

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

इंपोर्टेड मेडिकल डिवाइस होंगे महंगे

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

आयातित फुटवेयर और फर्नीचर पर बढ़ेगी कस्टम ड्यूटी

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

फुटवेयर पर सरकार ने बढ़ाया टैक्स, जूते होंगे महंगे

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम का दायरा एक साल बढ़ा

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

विदेशी निवेश को 9 फीसद से बढ़ाकर 15 फीसद किया गया

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

कॉर्पोरेट बॉंड में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाई गई

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

ज्यादातर आयात आसियान देशों से होता है जहां जिनका भारत के साथ मुक्त व्यापार करार है और इस बात की आशंका है कि इन देशों के जरिए चीन बड़े पैमाने पर भारतीय बाजारों में अपनी वस्तुएं भेजता है. मंत्रालय ने फर्नीचर पर आयात शुल्क 20 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है, जबकि कोटेड पेपर, पेपर बोर्ड और हैंड मेड पेपर पर आयात शुल्क दोगुना बढ़ाकर 20 फीसदी करने पर विचार करने को कहा गया है.

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

फुटवेयर यानी जूते-चप्पल पर आयात शुल्क बढ़ाने से देश में सस्ते जूते-चप्पल का आयात बढ़ने पर रोक लगेगी.

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

मंत्रालय ने फुटवेयर व संबंधित उत्पादों पर सीमा शुल्क 25 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है जबकि रबर की नई न्यूमैटिक टायर पर शुल्क की दर मौजूदा 10-15 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है.

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बजट संबंधी अपने सुझावों में फर्नीचर, केमिकल्स, रबर, कोटेड पेपर, पेपर बोर्ड समेत विभिन्न क्षेत्रों के 300 से अधिक मदों पर बेसिक कस्टम डयूटी युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव दिया है.

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

घरेलू उद्योग को राहत दिलाने, रोजगार को प्रोत्साहन देने और आयात कम करने व राजस्व बढ़ाने के मकसद से सरकार इस दिशा में कदम उठा सकती है क्योंकि इन वस्तुओं का उत्पादन मुख्य रूप से लघु व मध्यम उद्योग क्षेत्र में होता है जहां रोजगार के अधिक अवसर पैदा हो सकते हैं.

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

देश के लघु व मध्यम उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार आगामी आम बजट में 300 से ज्यादा मदों पर पर सीमा शुल्क में इजाफा कर सकती है. ऐसे मदों में खिलौने, फर्नीचर, फुटवेयर, कोटेड पेपर, रबर की वस्तुएं हो सकती हैं.

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर सरकार बजट में बड़ी छूट का ऐलान कर सकती है. 

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री इलेक्ट्रॉनिक सामान और घरेलू उत्पादों पर राहत की घोषणा कर सकती हैं. 

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

लगातार मंदी से गुजर रहे ऑटो सेक्टर से इस बजट में वित्त मंत्री से राहत की उम्मीद है.

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

सरकार मोबाइल, रबड़, विनाइल फ्लोरिंग और ऑटो पार्ट पर राहत दे सकती है.